रांचीः झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही प्रत्याशी चुनावी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. नामांकन दाखिल कर दावेदारी पेश कर रहे हैं. आम जनता तक मूलभूत सुविधा पहुंचाने की बड़ी बड़ी बातें की जा रही हैं. हालांकि अभी चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपने घरों में ही रायशुमारी कर रहे हैं और अपने आपको बताना चाह रहे हैं कि उस क्षेत्र के लिए एक प्रत्याशी मैं भी हूं. हालांकि रांची के कांके प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन शुरू नहीं हुआ है, लेकिन जैसे ही नामांकन शुरू होगा चौक चौराहों में कट आउट और बैनर होर्डिंग दिखने शुरू हो जाएंगे, लेकिन इतना तो साफ हो गया है कि इस पंचायत चुनावमें एक से एक दिग्गज अपनी किस्मत को आजमाने चुनावी मैदान में उतरेंगे.
गांव की सरकार बनाने में गांव के लोगों की खास भूमिका होती है, जहां मनपसंद नेता को चुनने का काम किया जाता है. पंचायती व्यवस्था में मुखिया और सरपंच का काफी योगदान होता है. पूर्व मुखिया के पति रामलगन महली ने कहा कि गांव की सरकार बनाना गांव के लोगों के जिम्मेदारी होती है. ऐसे में उन लोगों का चुनाव करना चाहिए जो 5 साल किसी पद में नहीं रहते हुए भी गांव के लोगों के साथ जुड़े हुए रहते हैं. सामाजिक कार्य में अपना योगदान देते हैं. वैसे लोगों को मैं अपील करूंगा कि वोट दें.
पंचायत चुनाव 2022ः दावेदारी पेश कर रहे प्रत्याशी, दावों और वादों की शुरू हुई सियासत - रांची की खबर
झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. दावों और वादों का दौर शुरू हो चुका है. रांची में जिन इलाकों में पहले चरण में चुनाव होने हैं, वहां प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर रहे हैं
बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के लिए रांची जिला अंतर्गत प्रथम चरण के लिए विभिन्न प्रखंडों में नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री जारी है. पहले चरण के लिए तमाड़, बुंडू सोनहातू और राहे प्रखंड में विभिन्न पदों हेतु नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री हो रही है. जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 23 अप्रैल 2022 तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. नामांकन निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी 25-26 अप्रैल को की जाएगी. अभ्यर्थी 27 और 28 अप्रैल 2022 तक अपना नाम वापस ले सकेंगे.
16 अप्रैल 2022 को अधिसूचना जारी होने के चौथे दिन पहले चरण के लिए रांची जिला अंतर्गत तमाड़ जिला परिषद सदस्य के लिए अपर समाहर्त्ता (नक्सल) के कार्यालय में एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. तमाड़ प्रखंड में मुखिया के लिए 04, सोनाहातू में पंचायत सदस्य के लिए 10, राहे अंचल में मुखिया के लिए 02, बुंडू अनुमंडल से पंचायत समिति सदस्य के लिए 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए.