रांची:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार की शाम सात बजे विभिन्न परीक्षाओं के मद्देनजर परीक्षार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों और शिक्षकों को मोटिवेट करने के उद्देश्य से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने परीक्षार्थियों को कई टिप्स दिए और अभिभावकों को हमेशा बच्चों को मोटिवेट करने के उपाय बताए. राजधानी रांची में परीक्षार्थियों ने इस दौरान टीवी सेट के पास बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना.
यह भी पढ़ें:बीजापुर की तरह 9 साल पहले बूढ़ापहाड़ में भी माओवादियों ने किया था जवान का अपहरण, जानें कैसे हुई थी रिहाई
मई में होगी कई परीक्षाएं
मई महीने में विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन देश भर में हो रहा है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से भी मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं. वहीं, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं भी मई महीने में ही हैं. पीएम ने परीक्षा को लेकर टेंशन नहीं लेने की बात कही.
पीएम के संबोधन से परीक्षार्थी उत्साहित
परीक्षार्थियों का कहना है कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए यह टिप्स परीक्षा के समय काफी काम आएंगे. देश के प्रधानमंत्री जब परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों का हौसला अफजाई कर रहे हों तो परीक्षा को लेकर मन का डर कम हुआ है. कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री का यह संबोधन परीक्षार्थियों के लिए बेहतर साबित होगा.