झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मारवाड़ी कॉलेज के 27 छात्रों का TCS में चयन, कोरोना काल में वर्क फॉर्म होम की इजाजत - मारवाड़ी कॉलेज के 27 छात्रों का टीसीएस में चयन

रांची के मारवाड़ी कॉलेज का प्लेसमेंट सेल विद्यार्थियों के बेहतरी के लिए बेहतर काम कर रही है. इसी कड़ी में प्लेसमेंट सेल की ओर से आयोजित 30 जनवरी 2019 को ऑनलाइन टेस्ट और 20 जनवरी 2020 को साक्षात्कार के जरिए टीसीएस में मारवाड़ी कॉलेज के 27 छात्रों का आईटी सेवाओं के लिए चयन किया गया है. टीसीएस चयनित छात्रों को जॉइनिंग के पहले ही कोरोना महामारी के कारण घर से काम करने की अनुमति दी गई है.

Campus selection of Marwari College students at TCS in ranchi
Campus selection of Marwari College students at TCS in ranchi

By

Published : Aug 2, 2020, 12:45 PM IST

रांची:कोरोना संकट काल में जहां कॉरपोरेट कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है, वहीं इस परिस्थिति में भी मारवाड़ी कॉलेज के छात्रों का कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से नौकरी मिल रहा है. 30 जनवरी 2019 को ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम और 20 जनवरी 2020 को साक्षात्कार तकनीकी, मानव संसाधन और प्रबंधकीय दौर के साक्षात्कार के जरिए टीसीएस में मारवाड़ी कॉलेज के 27 छात्रों का चयन किया गया है.

चयनित छात्र
रांची के मारवाड़ी कॉलेज का प्लेसमेंट सेल विद्यार्थियों के बेहतरी के लिए बेहतर काम कर रही है. इसी कड़ी में प्लेसमेंट सेल की ओर से आयोजित 30 जनवरी 2019 को ऑनलाइन टेस्ट और 20 जनवरी 2020 को साक्षात्कार के जरिए टीसीएस में मारवाड़ी कॉलेज के 27 छात्रों का आईटी सेवाओं के लिए चयन किया गया है. टीसीएस चयनित छात्रों को जॉइनिंग के पहले ही कोरोना महामारी के कारण घर से काम करने की अनुमति दी गई है. छात्रों के सीखने की स्थिति के आधार पर 1 से 4 सप्ताह तक चयनित छात्रों को एक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा.
चयनित छात्र

टीसीएस आईटी सेवाओं के लिए चयनित इन छात्रों को ग्रेड वाइज पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी भी मिलेगी. वेतन दो लाख प्रतिवर्ष के अलावा उन्हें एचआरए अवकाश, यात्रा भत्ता, व्यक्तिगत भत्ता प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा उन्हें मासिक प्रदर्शन पर वेतन मिलेगा. अन्य लाभों में 2 लाख तक का अस्पताल में भर्ती खर्च, मातृत्व अवकाश, लोन, भविष्य निधि और ग्रेजुएटी भी मिलेगी. कॉलेज के प्रिंसिपल यूसी मेहता ने चयनित छात्रों को बधाई दी है और अन्य विद्यार्थियों के लिए ऐसे ही प्लेसमेंट की व्यवस्था करने की बात कही है.

चयनित छात्र

इसे भी पढ़ें- पहाड़ों पर बस 'वर्चुअल' ही हैं ऑनलाइन क्लासेस

फिलहाल वर्क फॉर्म होम करेंगे चयनित छात्र

टीसीएस ने जिन स्टूडेंट्स का चयन किया है, वे महामारी की अवधि तक घर से काम करेंगे. इस दौरान सभी लोगों के काम की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जायेगी. इसी के आधार पर एक से चार हफ्ते का स्टूडेंट्स का ऑनलाइन ट्रेनिंग भी चलेगा. स्टूडेंट्स के सेलेक्शन पर प्राचार्य डॉ यूसी मेहता ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि चयनीत स्टूडेंट्स को कंपनी की ओर से कई तरह की सुविधा दी जायेगी. दो लाख रुपये वार्षिक सैलरी के अलावा एसआरए, अवकाश भत्ता, व्यक्तिगत भत्ता, मातृत्व अवकाश, लोन की सुविधा, पीएफ और ग्रेच्यूएटी जैसी सभी सुविधाएं भी दी जाएंगी. कंपनी की ओर से कैंपस के माध्यम से 27 स्टूडेंट्स का चयन किया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details