झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः अवैध खनन के खिलाफ जारी रहेगा अभियान, डीसी ने दिए सख्त निर्देश - रांची में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई

राजधानी रांची में अवैध खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी जारी होगी. जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में डीसी छवि रंजन ने समन्वय स्थापित कर संयुक्त छापामारी करने का निर्देश दिया.

अवैध खनन पर कार्रवाई
अवैध खनन पर कार्रवाई

By

Published : Dec 11, 2020, 4:04 AM IST

रांचीः जिले के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक कलक्ट्रेट में आयोजित की गयी. इसमें उपायुक्त ने अवैध खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी का निर्देश दिया है. अवैध माइनिंग के रोकथाम के लिए कार्रवाई की समीक्षा की गई.

देखें पूरी खबर

उन्होंने सभी अधिकारियों को अवैध खनन सहित ईंट भट्ठों के आसपास प्रदूषण की जांच के सख्त निर्देश दिए. वहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि 44 क्रशरों पर कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है.

अनुमति मिलते ही कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने बिजली विभाग और सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट को संयुक्त छापेमारी का निर्देश दिया है.

इसके लिए एसडीओ सदर को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.उपायुक्त ने कहा है कि सभी अंचलाधिकारी संबंधित थाना प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त छापामारी करें.

यह भी पढ़ेंःराष्ट्रीय महिला आयोग ने दुमका सामूहिक दुष्कर्म मामले में लिया संज्ञान, DGP को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहा कि जहां भी अवैध खनन हो रहा है. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. उपायुक्त ने ग्रामीण एसपी को कंट्रोल रुम में डेडिकेटेड टीम स्थापित करने का निर्देश दिया है. ताकि संबंधित थाना प्रभारी को अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी के लिए आवश्यकता हो तो टीम उपलब्ध हो पाये.

उपायुक्त ने कहा कि अगर किसी थाना प्रभारी द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं मिलता तो संबंधित सीओ लिखित में इसकी जानकारी दें. उन्होंने एनजीटी द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के आलोक में सभी अवैध खनन या लीज खनन क्षेत्र में भी दिशा निर्देशों के अनुपालन की अब तक की गयी जांच की भी समीक्षा की.

बैठक में ग्रामीण एसपी, वन प्रमंडल पदधिकारी, अपर समाहर्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी रांची सदर, अनुमण्डल पदाधिकारी बुंडू, जिला खनन पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी, झारखंड राज्य प्रदूषण पर्षद रांची, संबंधित अंचलाधिकारी और संबंधित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details