रांची/जमशेदपुरःअयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए हर कोई अपना योगदान दे रहा है. बड़े-छोटे, अमीर-गरीब, आम और खास इस धार्मिक कार्य का हिस्सा बनना चाहता है. इसी के तहत निधि संग्रह अभियान चल रहा है. जिसमें लोग बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं.
भाजपा कांके मंडल और विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या नगरी में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह कैंप कांके चौक बजरंगबली मंदिर परिसर में अभियान के रूप में लगाया गया. भाजपा नेता हरिनाथ साहू ने बताया कि कांके क्षेत्र में निधि संग्रह का अभियान लगभग पिछले एक महीने से विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं की ओर से गांव-गांव घर-घर में चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया इंटरनेशनल डॉक्यूमेंटेशन सेंटर का उद्घाटन, विलुप्ति के कगार पर पहुंचीं भाषाओं पर होगा शोध
भाजपा रांची जिला ग्रामीण की ओर से पिछले 4 दिनों से प्रत्येक मंडलों में निधि संग्रह का अभियान का शुभारंभ और सहयोग के लिए कहा गया है. जिसके तहत कांके मंडल में इसकी शुरुआत की गई. कैंप में सैकड़ों राम भक्त अपनी स्वेच्छा से संपर्क कर 100, 1,000 और 2,100 रुपये की निधि अंशदान अपने नाम पर रसीद कटवा कर सहयोग कर रहे हैं. अभियान में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद और गोरक्षा झारखंड प्रांत के प्रमुख गिरजा शंकर पांडे जी, कांके विधानसभा के विधायक समरी लाल, कांके क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य भाजपा नेता अनिल महतो टाइगर, भाजपा रांची जिला ग्रामीण के मंत्री हरिनाथ साहू, भाजपा कांके मंडल के महामंत्री प्रभात भूषण, मंत्री वनिता मेहता, धर्म जागरण मंच और भाजपा के कार्यकर्ता शामिल रहे.
पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने श्रीराम मंदिर निधि संग्रह अभियान में दिए योगदान