रांची: झारखंड में बिजली चोरी पर लगाम लगाने को लेकर विद्युत विभाग कमर कस ली है. बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ राज्यव्यापी एक दिवसीय छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत रांची के बड़गांय मोहल्ले के राजघरना सीटी के समीप कनीय अभियंता की टीम छापेमारी करने पहुंची तो उनके साथ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया. हालांकि, अभियान के दौरान पूरे राज्य में बिजली चोरी करने वालों पर करोड़ों रुपये का जुर्माना लगाया है.
यह भी पढ़ेंःबिजली चोरी के खिलाफ JUVNL ने राज्यभर में चलाया छापेमारी अभियान, 382 लोगों पर FIR दर्ज
2 करोड़ से ज्यादा का काटा गया फाइन
विद्युत विभाग की छापेमारी टीम ने छापेमारी अभियान के दौरान 4644 जगह पर छापेमारी की. इस छापेमारी में बिजली चोरी करने वालों पर 203.61 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इसमें सबसे अधिक जुर्माना देवघर जिले में 48 लाख रुपये की वसूली की गई है. इसके साथ ही डाल्टनगंज से 22.71 लाख, दुमका से 18.28 लाख, साहिबगंज से 17.35 लाख, हजारीबाग में 16.68 लाख, रांची में 13.85 लाख, धनबाद में 12.01 लाख, जमशेदपुर में 10.53 लाख, चास में 6.88 लाख, गढ़वा में 5.39 लाख, गिरिडीह में 8.81 लाख, रामगढ़ में 6.51 लाख, कोडरमा में 8.16 लाख, चाईबासा में 3.69 लाख, गुमला में 4.72 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है.