झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड ने बिजली चोरी के खिलाफ चलाया अभियान, लगाया लाखों रुपये का फाइन - Applied fine of millions of rupees

झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड बिजली चोरी के रोकथाम के लिए प्रयासरत है. इसके लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें मुख्यालय की ओर से गठित टीम ने 4211 परिसरों में बिजली की चोरी से संबंधित मामलों में छापेमारी की.

Campaign against power theft in ranchi
बिजली चोरी के खिलाफ अभियान

By

Published : Mar 18, 2021, 12:39 PM IST

रांची: झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड बिजली चोरी की रोकथाम के लिए प्रयासरत है. इसके लिए तहत पूरे राज्य में एक साथ विद्युत ऊर्जा की चोरी करने वालों पर एक दिवसीय राज्यव्यापी छापेमारी की जाती है. इसी क्रम में विद्युत ऊर्जा चोरी करने वालों के खिलाफ एक दिवसीय छापेमारी की अगली कड़ी में बुधवार को सुबह 6 बजे से शाम 5:00 बजे तक निगम प्रबंधन अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर मुख्यालय के एपीटी दल की ओर से राज्य स्तरीय छापेमारी अभियान चलाया गया.

ये भी पढ़ें-गिरिडीहः अतिवीर फैक्ट्री में इनकम टैक्स का छापा, कोलकाता, रांची और पटना की टीम कर रही है जांच

इस सघन छापेमारी के अभियान में मुख्यालय की ओर से गठित टीमों में छापेमारी की 133वीं कड़ी के अभियान में 4211 परिसरों में विद्युत ऊर्जा की चोरी से संबंधित मामलों में छापेमारी की गई. इसमें 1097 परिसरों में विद्युत ऊर्जा की चोरी के मामले पाए गए और संबंधित व्यक्तियों पर संबंधित थानों में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई. लगभग 185.5 लाख की राशि फाइन की गई.

विद्युत ऊर्जा की चोरी के रोकथाम के लिए छापेमारी के अभियान में पुलिस बल का सहयोग मिला. एक बार फिर से झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड ने पूरे राज्य के सभी नागरिकों से अपील की है कि विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे व्यक्तियों की सूचना मुख्यालय के कॉल सेंटर के फोन नंबर 06513 041 111 और 06512 402 000 पर दें. इसकी सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details