झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिजली चोरी के खिलाफ जेयूवीएनएल का अभियान, 1040 लोगों के खिलाफ FIR

बिजली चोरी के खिलाफ विभाग राज्य भर में अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत राज्य में एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की गई. गड़बड़ी पाने पर कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की कई है, जबकि कई लोगों से जुर्माना भी वसूले गए हैं.

Jharkhand Energy Development Corporation Limited
Jharkhand Energy Development Corporation Limited

By

Published : Sep 21, 2021, 10:36 PM IST

रांची: बिजली चोरी के खिलाफ झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड एक्शन में है. मंगलवार को राज्य भर में सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विभिन्न जिलों में 4,291 स्थानों पर छापेमारी हुई. इस दौरान 1,040 परिसरों में अवैध बिजली और अनाधिकृत भार के मामले पाये गये. संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें-बिजली चोरी के मुकदमों से ग्रामीण आक्रोशित, विभाग पर लगाया परेशान करने का आरोप


जेयूवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार करीब 188.95 लाख जुर्माना भी वसूले गए हैं. इस छापेमारी अभियान में जेयूवीएनएल के द्वारा गठित पीपीटी दल से प्रमंडलीय स्तर तक के पदाधिकारी शामिल थे. जिनका नियंत्रण अंचल के स्तर पर विद्युत अधीक्षण अभियंता और मंडल स्तर पर महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता एवं मुख्यालय स्तर पर मुख्यालय की एटीपी कोषांग कर रही थी.


आइये जानते हैं किस जिले मे कितने जगह हुई छापेमारी

जिला छापेमारी कांड दर्ज
रांची 612 98
गुमला 158 43
जमशेदपुर 404 72
चाईबासा 279 35
धनबाद 585 124
चास 221 57
डाल्टनगंज 490 160
गढ़वा 131 37
दुमका 207 50
साहेबगंज 205 36
गिरिडीह 150 57
देवघर 286 103
हजारीबाग 197 87
रामगढ़ 272 56
कोडरमा 94 25


बिजली विभाग द्वारा चलाए गये विशेष अभियान में सर्वाधिक बिजल चोरी का कांड जहां डालटेनगंज में दर्ज किया गया है वहीं सबसे कम कोडरमा में 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. जेयूवीएनएल महाप्रबंधक एमपी यादव ने बताया कि बिजली चोरी को रोकने के लिए विशेष छापेमारी अभियान जारी रहेगा. गौरतलब है कि बिजली चोरी की रोकथाम हेतु विभाग द्वारा इन दिनों लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी के अंतर्गत राज्य स्तरीय एक दिवसीय छापेमारी मंगलवार को की गई.

झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड ने विद्युत चोरी की रोकथाम के लिए सभी नागरिकों से अपील भी की है कि बिजली की चोरी कर रहे व्यक्तियों की सूचना मुख्यालय को या तो ईमेल पर या व्यक्तिगत रूप से दे सकते हैं. सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा. जेयूवीएनएल ने ईमेल आईडी aptjseb@gmail.com जारी कर लोगों से बिजली चोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सहयोग करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details