रांचीः व्यवसायियों की समस्याओं को देखते हुए फेडरेशन चैंबर और रांची नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में नया ट्रेड लाइसेंस बनाने और लाइसेंस रिन्यूअल के लिए रविवार को क्षेत्रवार कैंप का आयोजन चैंबर भवन में शुरू हुआ. इस कैंप में दिनभर व्यापारियों की भीड़ रही, इस दौरान लगभग 135 लोगों ने इस कैंप में भाग लिया. कैंप के माध्यम से कुल 16 नये और लाइसेंस नवीकरण के कार्य हुए जबकि 48 लोग दस्तावेजों की कमी के कारण लाइसेंस बनाने से वंचित रह गए. जिसमें ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो भाड़ा पर अपना व्यवसाय संचालित करते हैं. लेकिन उन्हें बिजली बिल और रेंट एग्रीमेंट के आधार पर लाइसेंस बनाने की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण वो लाइसेंस नहीं बना पा रहे हैं.
रांचीः नया ट्रेड लाइसेंस बनाने के लिए लगा कैंप, 135 लोगों ने लिया हिस्सा - रांची नगर निगम
व्यवसायियों की समस्याओं को देखते हुए फेडरेशन चैंबर और रांची नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में नया ट्रेड लाईसेंस बनाने और लाइसेंस रिन्यूअल के लिए रविवार को क्षेत्रवार कैंप की शुरुआत की है.
इसे भी पढ़ें-रांची-धनबाद इंटरसिटी ट्रेन में तकनीकी खराबी, पावर फेल होने से जोन्हा स्टेशन पर 2 घंटे खड़ी रही गाड़ी
कैंप में 50-60 व्यापारियों ने उपस्थित होकर लाइसेंस बनाने और नवीकरण के लिए जरूरी दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त की. ये व्यापारी अगले कैंप में लाइसेंस प्रक्रिया की कार्रवाई पूर्ण करेंगे. चैंबर के सीविक एमीनिटी उप समिति चेयरमेन अमित शर्मा ने कहा कि व्यवसायियों की सुविधा के लिए सोमवार 15 फरवरी को सुबह 10 से संध्या 4 बजे तक फिर से इस कैंप का संचालन चैंबर भवन के अलावा अपर बाजार स्थित बकरी बाजार दुर्गा मंदिर के पास लगाया जाएगा. चैंबर महासचिव राहुल मारू ने कहा कि व्यापारी लाइसेंस लेना चाह रहे हैं, ले भी रहे हैं, लेकिन निगम द्वारा इसके लिए अधिकाधिक दस्तावेजों की मांग किए जाने के कारण व्यापारी परेशान हो रहे हैं और लाइसेंस बनाने या नवीकरण से वंचित हो रहे हैं, जिसपर निगम को पुर्नविचार करने की आवश्यकता है.