रांची:कोरोना महामारी को लेकर हुए लॉकडाउन 4.0 में झारखंड सरकार स्ट्रेटजी तैयार कर रही है. इसे लेकर मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक रांची के स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग के नए सभागार भवन में हुई. जिसमें कहा गया कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के चौथे फेज में दी जानेवाली रियायतों को लेकर निर्णय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे.
मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक
बैठक के बाद उप समिति के संयोजक और राज्य के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को कैसे वापस लाया जाए, इसे लेकर चर्चा हुई है, लेकिन अलग-अलग बसों से अब तक राज्यभर में 68 हजार प्रवासी मजदूर वापस आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि बैठक में उन्हें भोजन देने और सूखा राशन देने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई, साथ ही उन्होंने कहा कि टेंपो चालक, ठेला वाले और छोटे-छोटे दुकानदार जिन्होंने उधार लेकर अपना व्यवसाय किया है. उनलोगों से अगले तीन महीने तक इंटरेस्ट न लगे, इसको लेकर राज्य सरकार केंद्र को पत्र लिखेगी. पत्र में इंटरेस्ट माफी की मांग रखी जायेगी.
ये भी पढ़ें-नीरज पांडेय ने 'स्पेशल ओप्स' के दूसरे सीजन का दिया संकेत