रांची:सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्रिमंडल ने मनरेगाकर्मियों को तोहफा दिया है. कैबिनेट ने मनरेगाकर्मियों का मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव को शुक्रवार को बैठक में स्वीकृति दे दी. कैबिनेट ने मनरेगाकर्मियों के मानदेय में 2500 रुपये से 4500 रुपये तक की वृद्धि कर दी है. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि जल्द ही बीमा और ईपीएफ का भी लाभ मनरेगाकर्मियों को मिलेगा. सरकार के इस फैसले से राज्य के पांच हजार मनरेगाकर्मियों को फायदा मिलेगा.
मनरेगाकर्मियों का मानदेय बढ़ा, जल्द ही ईपीएफ का भी लाभ, जानिए अब किसको कितना मिलेगा - Cabinet decision
झारखंड कैबिनेट ने शुक्रवार को मनरेगाकर्मियों को तोहफा दिया. कैबिनेट ने मनरेगाकर्मियों का मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. झारखंड सरकार मनरेगाकर्मियों के मानदेय में 2500 रुपये से 4500 रुपये तक की वृद्धि की है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में विधायक करा सकेंगे पांच करोड़ तक के काम, चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ी
राज्य सरकार ने संविदा पर लंबे समय से कार्यरत मनरेगाकर्मियों को बड़ी सौगात दी है. इसके तहत अब मनरेगाकर्मियों को 2500 रुपये से 4500 रुपये तक मानदेय में वृद्धि की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए इस फैसले के बाद राज्य के करीब 5000 मनरेगाकर्मियों को लाभ मिलेगा. सरकार के फैसले के बाद अब इस तरह से मनरेगाकर्मियों के मानदेय में वृद्धि हुई है.
इसके बाद आंदोलन तेज होता देख विभाग ने सजगता दिखाई और 27 अगस्त को ग्रामीण विकास सचिव और मनरेगा आयुक्त के नेतृत्व में मनरेगाकर्मियों के साथ बैठक हुई. इसके बावजूद कोई फलाफल नहीं निकलता देख हाल ही में फिर मनरेगाकर्मियों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया था.इधर सरकार के फैसले पर खुशी जताते हुए संघ के नेता महेश सोरेन ने कहा है कि आखिरकार सरकार ने मनरेगाकर्मी की मांगों को मानने का काम किया है.