झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Land Scam Case: पूजा पाठ में व्यस्त विष्णु अग्रवाल नहीं हुए पेश, ईडी ने समन जारी कर 31 जुलाई को बुलाया - जमीन घोटाला मामला

बुधवार को एकबार फिर कारोबारी विष्णु अग्रवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए. उन्होंने पूजा-पाठ में व्यस्त होने की बात कह कर समय की मांग की. जिसके बाद ईडी ने 31 जुलाई को उन्हें फिर से बुलाया है.

Businessman Vishnu Agarwal did not appear before ED in ranchi
Businessman Vishnu Agarwal did not appear before ED in ranchi

By

Published : Jul 26, 2023, 11:55 AM IST

रांचीः झारखंड के बड़े कारोबारियों में शुमार और न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल ईडी के साथ चिट्ठी-पत्री वाला खेल खेल रहे हैं. आज (26 जुलाई) विष्णु अग्रवाल को ईडी दफ्तर में हाजिर होना था. ईडी सूत्रों के मुताबिक विष्णु अग्रवाल के द्वारा एजेंसी को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें उन्होंने उपस्थित होने के लिए और 10 दिनों के समय की मांग की है. ईडी ने फिर से समन जारी करते हुए उन्हें 31 जुलाई को बुलाया है.

ये भी पढ़ेंः Ranchi News: विष्णु अग्रवाल हाजिर होंगे या फिर जारी होगा समन, जमीन घोटाला मामले में ईडी के सामने होना है पेश

अति आवश्यक पूजा में हैं व्यस्तःईडी सूत्रों के अनुसार विष्णु अग्रवाल ने अपने पत्र में लिखा है कि वह एक दीर्घकालिक पूजा में व्यस्त हैं. इसलिए वे अगले 10 दिनों तक पूछताछ से मोहलत चाहते हैं. हालांकि इस संबंध में ईडी की तरफ से फिर से समन जारी करते हुए उन्हें 31 जुलाई को पेशी के लिए बुलाया है.

सोमवार को हाजिर होने की थी उम्मीदःगौरतलब है कि झारखंड के चर्चित कारोबारी विष्णु अग्रवाल को बुधवार को ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित होना था. रांची में चेशायर होम, पुगडू, सिरमटोली, सेना की जमीन समेत कई अन्य जमीन की खरीद बिक्री में विष्णु अग्रवाल की भूमिका संदेहास्पद है. ईडी ने 17 जुलाई को पूछताछ के लिए विष्णु अग्रवाल को बुलाया था, लेकिन तब वे बीमारी की बात कह एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे. विष्णु अग्रवाल ने ईडी से तीन सप्ताह का वक्त मांगा था, लेकिन एजेंसी ने अधिक वक्त नहीं देते हुए 26 जुलाई को दिन के 11 बजे की उपस्थिति का समन भेज दिया था. लेकिन अब एक बार फिर से पूजा पाठ की बात कहकर विष्णु अग्रवाल ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे.

ईडी के समक्ष उपस्थिति को लेकर पहले से ही था संशयः26 जुलाई को भी विष्णु अग्रवाल ईडी के समक्ष उपस्थित होंगे, इसे लेकर संशय पूर्व से ही कायम था. आशंका जताई गई थी कि विष्णु अग्रवाल बुधवार को भी एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं होंगे. स्वास्थ्य कारणों या फिर कोई अन्य वजह बता उपस्थिति को टाल सकते हैं. आखिरकार हुआ भी वही. ईडी ने पहली बार चार नवंबर 2022 को जमीन घोटाले में विष्णु अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी की थी. बाद में तीन बार विष्णु अग्रवाल को पूछताछ के लिए समन किया गया था.

अफसर खान की गिरफ्तारी के बाद हुए थे खुलासाः गौरतलब है कि रांची में फर्जी दस्तावेज बनाने वाले अफसर खान की गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे हुए थे. विष्णु अग्रवाल ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर ही चेशायर होम रोड की जमीन की खरीद की थी. इस जमीन की डील में प्रेम प्रकाश की भूमिका जांच में सामने आयी है. वहीं पुगडू में 9.30 एकड़ खास महल जमीन की खरीद में भी फर्जीवाड़ा सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details