झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Land Scam Case: ईडी के सामने पेश हुए कारोबारी विष्णु अग्रवाल, तीखे सवालों से होगा सामना - रांची न्यूज

जमीन घोटाला मामले में ईडी की पूछताछ जारी है. ईडी ऑफिस में आज कारोबारी विष्णु अग्रवाल पेश हुए हैं.

Businessman Vishnu Agarwal appeared before ED
Businessman Vishnu Agarwal appeared before ED

By

Published : May 8, 2023, 11:46 AM IST

रांची: जमीन घोटाले मामले में दूसरे समन के बाद कारोबारी विष्णु अग्रवाल ईडी कार्यालय पहुंच चुके हैं. आपको बता दें कि सेना की जमीन, चेशायर होम रोड की जमीन समेत अन्य जमीन खरीद-फरोख्त को लेकर विष्णु अग्रवाल से पूछताछ होनी है.

ये भी पढ़ेंः Land Scam in Ranchi: ईडी की रिमांड पर सवालों से असहज हुए आईएएस छवि रंजन, प्रेम प्रकाश और अमित अग्रवाल को पहचानने से किया इंकार

हालांकि वह दूसरे समन के बाद पूछताछ के लिए पहुंचे हैं. पहले समन में उन्होंने बीमारी का हवाला दिया था. वहीं आज ईडी कार्यालय प्रवेश करते समय वे खुद को अस्वस्थ दिखाते हुए नजर आए. उनको सहारा देने के लिए दो व्यक्ति भी साथ में मौजूद थे. बता दें कि विष्णु अग्रवाल राज्य के बड़े कारोबारी हैं. राज्य के कई जिलों में उनके कंस्ट्रक्शन और रियल स्टेट का कारोबार है.

बता दें कि रांची के सदर चेशायर होम में एक एकड़ जमीन की रजिस्ट्री निलंबित आईएएस छवि रंजन के रांची डीसी रहते हुई थी. चेशायर होम रोड में एक एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री में प्रेम प्रकाश को एक करोड़ 50लाख रुपए मिले थे. फर्जी कागजात का इस्तेमाल करते हुए राजेश राय ने जमीन का पावर इम्तियाज अहमद और भरत प्रसाद को दिया था. पावर मिलने के बाद इन लोगों ने जमीन पुनीत भार्गव को बेची थी. उस समय जमीन एक करोड़ 78 लाख रुपए में बेची गई थी. बाद में पुनीत भार्गव ने चेशायर होम रोड की इस जमीन को विष्णु अग्रवाल के हाथ में एक करोड़ 80 लाख में बेच दिया. जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि इस जमीन की खरीद-बिक्री में छवि रंजन और प्रेम प्रकाश की अहम भूमिका थी. उनकी मदद से ही यह डील हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details