झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मौत से ठीक पहले बनाया वीडियो, पत्नी पर लगाए संगीन आरोप - रांची में प्रेमजीत हत्याकांड

राजधानी रांची से एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जो कि हर किसी को झकझोर कर रख देगा. होटल व्यवसायी प्रेमजीत प्रसाद ने मौत से पहले खुद अपनी पत्नी पर साजिश के तहत मारने का आरोप लगाया है. उन्होंने मौत से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने पत्नी पर जहर देने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

Dead Body Found in Morhabadi
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 15, 2021, 5:51 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 3:41 PM IST

रांची: नागा बाबा खटाल के पास स्थित होटल का कारोबार करने वाले व्यवसायी प्रेमजीत प्रसाद की अजीबोगरीब ढंग से मौत के बाद कई रहस्य अब सामने आ रहे हैं. मोरहाबादी मैदान में बीते मंगलवार की शाम उनकी संदेहास्पद परिस्थिति में लाश पड़ी मिली थी. इससे कुछ देर पहले अपने मोबाइल पर एक वीडियो बनाई थी, जिस पर प्रेमजीत खुद कह रहा है कि उसकी पत्नी ने उसे जहरीली दवा देकर मार डाला. इस मौत की जिम्मेदार उनकी पत्नी स्वाति है.

मौत से पहले वीडियो बनाकर पत्नी पर लगाये ये आरोप

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना मरीजों की मौत से हाहाकार, सिर्फ 14 दिन में 180 लोगों की गई जान

व्यवसायी के वीडियो से सनसनी

इस वीडियो के सामने आने के बाद परिजनों ने प्रेमजीत की पत्नी और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. भाई सुरजीत ने कहा है कि प्रेमजीत की हत्या की गई है. सुरजीत ने पुलिस को वीडियो सौंप दी है. अब इस पूरे मामले में सुखदेवनगर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार प्रेमजीत प्रसाद मधुकम के शास्त्री चौक स्थित प्रेमनिवास साहू लेन के रहने वाले थे. नागा बाबा खटाल के पास उनका होटल है. बीते मंगलवार की शाम मोरहाबादी स्थित फुटबॉल ग्राउंड के पास उनका शव बरामद किया गया था. शव मिलने के बाद पुलिस ने प्रेमजीत प्रसाद के रूप में पहचान की. इसके बाद परिजनों को सूचित कर रिम्स बुलाया. परिजन जब रिम्स पहुंचे तो प्रेमजीत को मृत पाया. इस बीच मृतक के भाई सुरजीत घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उनका मोबाइल, बाइक और हेलमेट बरामद किया गया था.

पत्नी स्वाति के साथ प्रेमजीत

दो साल के लव अफेयर के बाद हुई थी शादी

बताया जा रहा है कि स्वाति से प्रेमजीत की शादी दो साल पहले हुई थी. इसमें पहले लव अफेयर और बाद में शादी हुई थी. शादी के बाद में पत्नी और उसके घरवालों ने टॉर्चर का आरोप लगा था. अब प्रेमजीत के मौत के बाद जो वीडियो वायरल हो रही है, उसमें उल्टा पत्नी और उसके मां-बाप पर ही आरोप लग रहे हैं. वीडियो में प्रेमजीत ने साफ-साफ कहा है कि पत्नी स्वाति और ससुराल वाले झूठे आरोप लगाकर उसे परेशान कर रहे हैं. वीडियो में प्रेमजीत ने यह भी कहा कि पत्नी ने जहर की गोलियां देकर खाने के लिए दबाव बनाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details