झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कारोबारी अमित अग्रवाल ने रची थी सेंट्रल एजेंसियों की जांच रोकने की साजिश, ईडी ने कोर्ट को दी जानकारी - अधिवक्ता राजीव कुमार की गिरफ्तारी

मनी लॉन्ड्रिंग केस (money laundering case) में फंसे कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल ने खुद झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार से संपर्क कर उन्हें रुपयों के साथ ट्रैप कराया था. इनका मकसद झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन मामलों की जांच में लगी सेंट्रल एजेंसियों की जांच को प्रभावित करना था. ईडी ने कोर्ट को यह जानकारी दी है. पढ़ें अमित अग्रवाल की साजिश की पूरी कहानी (businessman Amit Agarwal conspiracy ).

businessman Amit Agarwal conspiracy
कारोबारी अमित अग्रवाल

By

Published : Oct 11, 2022, 8:25 PM IST

रांचीःईडी द्वारा गिरफ्तार कोलकाता के चर्चित कारोबारी अमित अग्रवाल ने झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering case) और अवैध खनन मामलों की जांच में लगी सेंट्रल एजेंसियों की जांच को प्रभावित करने की साजिश रची थी. इसी साजिश के तहत झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को भी अमित अग्रवाल ने कोलकाता में ट्रैप कराया था.

ये भी पढ़ें-कौन है अमित अग्रवाल के मददगार IPS-IAS! जानिए, किन लोगों पर निशाना साध रहे सरयू और निशिकांत

सोनू अग्रवाल के जरिये ट्रैप किया गया था राजीव कुमार कोःसूत्रों सेजानकारी मिली है कि सीबीआई और ईडी से शेल कंपनियों की जांच कराने की मांग से जुड़ी याचिका 4290/21 को प्रभावित करने और जांच रोकने की साजिश अमित अग्रवाल ने रची थी. इसके लिए सोनू अग्रवाल की मदद ली गई थी. ईडी ने रांची के पीएमएलए कोर्ट को इस संबंध में जानकारी दी है, जिसमें अमित अग्रवाल द्वारा रची गई साजिश की जानकारी दी गई है. साथ ही ईडी ने कोर्ट को यह भी बताया है कि अमित अग्रवाल ने कोलकाता पुलिस में अपने संबंधों का इस्तेमाल कर वकील राजीव कुमार के खिलाफ वैसी जगह एफआईआर दर्ज कराई, जहां न तो उसका आवास है न दफ्तर.

गौरतलब है की मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन की जांच सीबीआई और ईडी से कराने से जुड़ी याचिका झारखंड हाईकोर्ट में दायर की गई है. याचिकाकर्ता के वकील राजीव कुमार हैं. ईडी के अनुसार अमित अग्रवाल ने ही अपने एक परिचित सोनू अग्रवाल से राजीव कुमार को ट्रैप कराया. सोनू अग्रवाल अधिवक्ता राजीव कुमार का पूर्व परिचित था. सोनू अग्रवाल को आगे कर और कोलकाता पुलिस में अपने प्रभाव इस्तेमाल कर अमित अग्रवाल ने वकील राजीव कुमार को 50 लाख रुपये के साथ कोलकाता में गिरफ्तार करा दिया.

कैसे रची साजिशःईडी ने कोर्ट में जानकारी दी है कि अमित अग्रवाल ने सोनू अग्रवाल के जरिये राजीव कुमार से संपर्क साधा, जबकि उसने कोलकाता में पुलिस के पास फर्जी शिकायत की कि राजीव कुमार ने याचिका खत्म करने के लिए उससे संपर्क किया. बदले में एक करोड़ घूस मांगी. अमित अग्रवाल ने कोलकाता पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि सरकारी पदाधिकारी, केंद्रीय एजेंसियों के पदाधिकारी, जज समेत अन्य लोगों को इस केस में मैनेज करने की बात कहकर राजीव कुमार ने दस करोड़ मांगे हैं. लेकिन ईडी ने कोर्ट को बताया कि अबतक किसी सरकारी पदाधिकारी, जज या एजेंसी के पदाधिकारी ने न तो राजीव कुमार से न ही अमित अग्रवाल से संपर्क किया है. ईडी ने बताया है कि राजीव कुमार ने अमित अग्रवाल से संपर्क नहीं किया था, बल्कि जांच रोकने के मास्टरमाइंड अमित अग्रवाल ने खुद ही राजीव कुमार को प्रलोभन दिया था.

1000 करोड़ के अवैध खनन में भी हिस्सेदारःईडी ने विशेष अदालत को यह भी बताया है कि तेल कंपनियों के जरिये कारोबारी अमित अग्रवाल ने करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की है. इसके चलते अमित अग्रवाल को डर था कि अगर मामले की जांच सीबीआई या ईडी द्वारा होगी तो वह फंस जाएगा. जांच के डर से ही उसने अधिवक्ता राजीव कुमार को ट्रैप कराकर गिरफ्तार करा दिया. ईडी को जांच में यह भी जानकारी मिली है कि झारखंड के साहिबगंज में 1000 करोड़ से अधिक के अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में भी अमित अग्रवाल की सहभागिता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details