रांचीः राजधानी में हुए गहना घर लूट कांड को लेकर लालपुर थाना क्षेत्र में आज 11 से 2 बजे तक सभी ज्वेलर्स की दुकाने बंद रहेंगी. दरअसल, गहना घर नामक ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों ने मालिक पर गोली बरसाई. इस घटना के विरोध में शहर के व्यवसायी संघ ने सभी ज्वेलर्स दुकान बंद रखने का ऐलान किया है.
व्यवसायी संघ ने गहना घर ज्वेलर्स दुकान में गोलीकांड का विरोध किया है. सोना चांदी व्यवसायी समिति ने मांग की है कि इस घटना में संलिप्त अपराधियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो वो रांची बंद का भी आह्वान कर सकते हैं. वहीं, समिति अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू ने कहा है कि 11 से 2 बजे तक सांकेतिक रूप में सभी सोना-चांदी की दुकानें बंद रहेंगी, लेकिन दुकान खोलने के बाद काला बिल्ला लगाकर विरोध जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि ज्वेलर्स व्यवसायियों पर हो रहे हमले से दहशत का माहौल है. खासकर परिवार के लोग डरे सहमे हुए हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन को ठोस कार्रवाई करनी चाहिए और पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए.