झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गहना घर गोली कांड का व्यवसायी संघ ने किया विरोध, 3 घंटे तक सभी ज्वेलरी शॉप रहेंगे बंद - 11 से 2 बजे तक सभी ज्वेलर्स दुकानें बंद

राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित गहना घर ज्वेलर्स दुकान के मालिकों को सोमवार दिनदहाड़े गोली मार दी गई. जिसके विरोध में आज व्यवसायी संघ ने शहर में 11 से 2 बजे तक सभी ज्वेलरी दुकानों को बंद करने का ऐलान किया है.

गहना घर गोली कांड का व्यवसायी संघ ने किया विरोध

By

Published : Oct 16, 2019, 11:09 AM IST

रांचीः राजधानी में हुए गहना घर लूट कांड को लेकर लालपुर थाना क्षेत्र में आज 11 से 2 बजे तक सभी ज्वेलर्स की दुकाने बंद रहेंगी. दरअसल, गहना घर नामक ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों ने मालिक पर गोली बरसाई. इस घटना के विरोध में शहर के व्यवसायी संघ ने सभी ज्वेलर्स दुकान बंद रखने का ऐलान किया है.

देखें पूरी खबर


व्यवसायी संघ ने गहना घर ज्वेलर्स दुकान में गोलीकांड का विरोध किया है. सोना चांदी व्यवसायी समिति ने मांग की है कि इस घटना में संलिप्त अपराधियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो वो रांची बंद का भी आह्वान कर सकते हैं. वहीं, समिति अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू ने कहा है कि 11 से 2 बजे तक सांकेतिक रूप में सभी सोना-चांदी की दुकानें बंद रहेंगी, लेकिन दुकान खोलने के बाद काला बिल्ला लगाकर विरोध जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि ज्वेलर्स व्यवसायियों पर हो रहे हमले से दहशत का माहौल है. खासकर परिवार के लोग डरे सहमे हुए हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन को ठोस कार्रवाई करनी चाहिए और पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए.


ये भी पढ़ें-ज्वेलर्स दुकान फायरिंग मामलाः बिहार के क्रिमिनल्स ने दिया था वारदात को अंजाम, दोनों राज्यों में हो रही छापेमारी


बता दें कि, राजधानी के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित गहना घर ज्वेलर्स दुकान में सोमवार दिनदहाड़े लूट की कोशिश की घटना हुई. जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने दो सगे भाई राहुल और रोहित पर गोली बरसाई. फिलहाल, दोनों भाई खतरे से बाहर हैं. वहीं, दूसरी ओर घटना में शामिल अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. इसे लेकर राज्य और राज्य के बाहर भी लगातार छापेमारी की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज से मिले अपराधियों की तस्वीर के जरिए गिरफ्तारी के लगातार प्रयास कर किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details