रांची: रेल मंत्रालय के जारी निर्देश के तहत जोनल और मंडल स्तर पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन रांची रेल मंडल ने कर लिया है. इस बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का समन्वयक परिचालन विभाग के हेड नीरज कुमार को बनाया गया है. इस टीम में यूनिट के सदस्य सीनियर डीसीएम अवनीश कुमार, वित्त प्रबंधक शांतनु मुखर्जी, इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से सिद्धार्थ प्रधान को शामिल किया गया है.
निर्धारित समय पर होगा समस्याओं का समाधान
बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट वर्तमान परिस्थिति में माल ढुलाई की क्षमता को बढ़ाने का काम करेगी. यूनिट मुख्यता मंडल के कार्यक्षेत्र में और अन्य व्यापारियों उद्यमियों से संपर्क साधकर सुझाव प्रस्ताव आमंत्रित करेंगे. उनकी परेशानियों-समस्याओं को भी गंभीरता से सुना जाएगा और उसका निराकरण भी निर्धारित समय पर किया जाएगा.
2024 तक माल ढुलाई क्षमता में बढ़ोतरी करना लक्ष्य
इस डेवलपमेंट यूनिट का लक्ष्य साल 2024 तक माल ढुलाई क्षमता दोगुना करना है, साथ ही व्यापार और उद्योग जगत के लोगों के साथ समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक माल लदान के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना और माल ढुलाई में आ रही समस्याओं का निदान करना भी लक्ष्य होगा.
इसे भी पढे़ं:-आरयू की सेंट्रल लाइब्रेरी को हाईटेक बनाने की तैयारियां तेज, छात्र नेताओं ने कसा तंज
उद्योग क्षेत्र के लोगों के लिए होगा आसान प्लेटफार्म उपलब्ध
यूनिट के बनने से व्यापार और उद्योग क्षेत्र के लोगों को एक नया और आसान प्लेटफार्म उपलब्ध होगा. समय-समय पर यूनिट के सदस्य व्यापारियों, उद्यमियों और छोटे मध्यम वर्ग के कॉरपोरेट घरानों से मुलाकात करेंगे, जिससे वह अपने सुझाव और समस्याएं रेलवे तक बिना कठिनाई के पंहुचा सकेंगे.
संपर्क के लिए नंबर किया गया है जारी
बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट की ओर से एक ईमेल आईडी srdomrnc@gmail.com और फोन नंबर 9771484900 जारी किया गया है.