झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केरल से पलामू पहुंचेंगे सैकड़ों मजदूर, अधिकारी और सुरक्षा बलों की टीम रांची के लिए हुई रवाना - केरल से लौट रहे मजदूर

झारखंड के प्रवासी मजदूर स्पेशल ट्रेन से केरल से वापस आ रहे हैं. पलामू जिले के भी सैकड़ों मजदूर ट्रेन से आ रहे हैं. उन्हें रांची से वापस लाने के लिए अधिकारी और पुलिस बल रविवार की देर रात रवाना हुई.

bus went to bring migrant labourers in palamu
सुरक्षा बल

By

Published : May 3, 2020, 11:23 PM IST

पलामू:केरल से सैकड़ों की संख्या में पलामू के प्रवासी मजदूर झारखंड लौट रहे हैं. सभी मजदूर स्पेशल ट्रेन से सोमवार को रांची पंहुचेंगे. जिसके बाद सभी को पलामू लाया जाएगा. प्रवासी मजदूरों को लेने के लिए अधिकारी और पुलिस बल रविवार की देर रात रवाना हुई.

मजदूरों को लेने के लिए पुलिस स्कॉट टीम गई है जबकि अधिकारी एक दर्जन से अधिक बस लेकर रांची गए हैं. स्पेशल ट्रेन रांची में सोमवार की सुबह करीब छह बजे पंहुचेगी उसके बाद मजदूरों को वहां स्क्रीनिंग की जानी है. सुबह छह बजे के बाद मजदूर पलामू के लिए रवाना होंगे. मजदूरों को जीएलए कॉलेज स्थित कैंप में स्क्रीनिंग की जाएगी. उसके बाद सभी को पुलिस निगरानी में घर भेजा जाएगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details