ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक सितंबर से अंतर जिला बस सेवा होगी शुरू, बस स्टैंड को किया गया सेनेटाइज - जिला बस सेवा शुरू

एक सितंबर से अंतर जिला बस सेवा की शुरुआत की जा रही है. इसी के तहत सोमवार को बस स्टैंड को सेनेटाइज कराया गया है. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिला बस सेवा की शुरुआत की जा रही है.

bus stands sensitized in ranchi
बस स्टैंड को किया गया सेनेटाइज.
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 2:02 PM IST

रांची: 5 महीने बाद झारखंड के भीतर बसों का परिचालन शुरू हो रहा है. एक सितंबर से राजधानी रांची के मुख्य बस स्टैंड खादगढ़ा बस स्टैंड समेत छोटे बस स्टैंड से भी राज्य के विभिन्न जिलों के लिए बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा. इसके तहत बस स्टैंड में सेनेटाइजेशन का काम सोमवार को किया गया. बस संचालकों ने भी राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए खुशी जाहिर की है. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने बस स्टैंड की पड़ताल की.

देखें पूरी खबर.

अनलॉक- 4 की होगी शुरुआत
गौरतलब है कि देश में एक सितंबर से अनलॉक- 4 शुरू हो रहा है. झारखंड में भी अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर तैयारियां की जा रही है. राज्य सरकार ने भी अनलॉक-4 के तहत कई क्षेत्रों में छूट दी है. इसी कड़ी में अंतर जिला बस सेवा का परिचालन भी एक सितंबर से शुरू हो रहा है. सोमवार को रांची के मुख्य बस स्टैंड खादगढ़ा बस पड़ाव में सेनेटाइजेशन का काम चल रहा है. वहीं, राज्य सरकार के कोविड-19 के तहत गाइडलाइन का पालन करने को लेकर तमाम तरह की तैयारियां भी की जा रही है. बता दें कि रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड से सामान्य दिनों में हजारों बसे विभिन्न प्रदेशों के साथ-साथ राज्य के विभिन्न जिलों के लिए खुलती थी, जो फिलहाल 5 महीने से बंद है. इसी कड़ी में अनलॉक फोर के तहत राज्य सरकार ने अंतर जिला बस सेवा परिचालन को लेकर भी छूट दी है.

in article image
अंतर जिला बस सेवा की होगी शुरुआत.

ईटीवी भारत की टीम ने लिया जायजा
ईटीवी भारत की टीम ने खादगढ़ा बस स्टैंड का जायजा लिया है. इसके साथ ही सेनेटाइजेशन का काम किस तरीके से हो रहा है. इसकी भी जानकारी हासिल की है. कोविड-19 को लेकर सुरक्षा के क्या उपाय किए जा रहे हैं. इस संबंध में भी बस संचालकों से बातचीत की गई है. बस संचालकों की मानें तो राज्य सरकार की तरफ से दिए गए तमाम गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा. बस में सवार होने से पहले यात्रियों की बॉडी टेंपरेचर भी नापी जाएगी.

इसे भी पढ़ें-रांचीः JSCA टी-20 टूर्नामेंट की तैयारी शुरू, बैठक में लिए गए कई निर्णय

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए एक बस में आधे यात्री ही सफर कर पाएंगे. इस को ध्यान में रखते हुए किराए में भी बढ़ोतरी हो रही है. यात्रियों की माली हालत ठीक नहीं है, ऐसे में अंतर जिला बस सेवा में यात्रियों के जेब पर भी भार इस सफर में भी बढ़ने वाला है. फिलहाल राज्य सरकार ने झारखंड के अंदर ही बस सेवा की शुरुआत की है, झारखंड के बाहर जाने वाले बसों का परिचालन फिलहाल नहीं होगा. झारखंड के बाहर किसी भी अन्य क्षेत्र या अन्य राज्य जाने के लिए बसें नहीं खुलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details