रांची: 5 महीने बाद झारखंड के भीतर बसों का परिचालन शुरू हो रहा है. एक सितंबर से राजधानी रांची के मुख्य बस स्टैंड खादगढ़ा बस स्टैंड समेत छोटे बस स्टैंड से भी राज्य के विभिन्न जिलों के लिए बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा. इसके तहत बस स्टैंड में सेनेटाइजेशन का काम सोमवार को किया गया. बस संचालकों ने भी राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए खुशी जाहिर की है. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने बस स्टैंड की पड़ताल की.
अनलॉक- 4 की होगी शुरुआत
गौरतलब है कि देश में एक सितंबर से अनलॉक- 4 शुरू हो रहा है. झारखंड में भी अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर तैयारियां की जा रही है. राज्य सरकार ने भी अनलॉक-4 के तहत कई क्षेत्रों में छूट दी है. इसी कड़ी में अंतर जिला बस सेवा का परिचालन भी एक सितंबर से शुरू हो रहा है. सोमवार को रांची के मुख्य बस स्टैंड खादगढ़ा बस पड़ाव में सेनेटाइजेशन का काम चल रहा है. वहीं, राज्य सरकार के कोविड-19 के तहत गाइडलाइन का पालन करने को लेकर तमाम तरह की तैयारियां भी की जा रही है. बता दें कि रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड से सामान्य दिनों में हजारों बसे विभिन्न प्रदेशों के साथ-साथ राज्य के विभिन्न जिलों के लिए खुलती थी, जो फिलहाल 5 महीने से बंद है. इसी कड़ी में अनलॉक फोर के तहत राज्य सरकार ने अंतर जिला बस सेवा परिचालन को लेकर भी छूट दी है.
![in article image in article image](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-02-bus-sanitize-pkg-jh10014_31082020124227_3108f_00692_371.jpg)