रांची:टाटा रांची मार्ग पर ईचाडीह के पास कोलकाता से रांची आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए. एक यात्री का बायां हाथ कटने की भी बात कही जा रही है. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. घायलों में 3 वर्ष का एक बच्चा भी शामिल है.
रांची टाटा मार्ग पर प. बंगाल से आ रही बस पलटी, एक यात्री की मौत, महिला का बायां हाथ कटा
प. बंगाल से आ रही एक बस रांची टाचा मार्ग पर पलट गई. हादसा सोमवार सुबह हुआ. बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने से उसका बस से नियंत्रण छूट गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
ये भी पढ़ें-बस और कार की टक्कर में लगी आग, 3 लोगों के जिंदा जलने की आशंका
स्थानीय लोगों ने बताया कि बस में सवार जैरून बीवी का बायां हाथ कटकर अलग हो गया है. गंभीर रूप से घायल जैरून ने बताया कि वह प. बंगाल में रेजा का काम करती थी. छुट्टी होने पर वह अपने घर लौट रही थी लेकिन बस पलटने की वजह से वह अपना बयां हाथ गंवा बैठी. इसके अलावा इस हादसे में एक घायल रजनू खातून को भी गंभीर चोट लगी है, रजनू को सर्जरी वार्ड में भर्ती कराया गया है.
वहीं घायलों में एक 3 वर्षीय बच्चा भी शामिल है, जिसका नाम फलकनाज बताया जा रहा है. फलकनाज के सिर पर गंभीर चोट आई है. इसका भी इलाज सर्जरी विभाग के डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है. बता दें सोमवार की सुबह तमाड़ थाना इलाके के ईचाडीह गांव के पास चालक को अचानक नींद आने के कारण बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसके बाद घटनास्थल पर हाहाकार मच गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. साथ ही घायलों को निकालने की कवायद शुरू की.