रांची:कोरोना संक्रमण(Corona infection) की दूसरी लहर को नियंत्रित करने को लेकर राज्य सरकार (State government) की ओर से लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया. लॉकडाउन की अवधि बढ़ने से संक्रमण को नियंत्रित कर लिया गया है लेकिन कई वर्ग आर्थिक तंगी से जूझने लगे हैं. खाखकर परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. झारखंड चालक कल्याण संघ ने राज्य सरकार से मांग की है कि दिल्ली की तर्ज पर आर्थिक मदद की जाए.
यह भी पढ़ेंःलॉकडाउन से परेशान बस चालक, खाने और अन्य सुविधा के लिए सरकार से लगाई गुहार
लॉकडाउन के दौरान राज्य में बस सेवा पूरी तरह से बाधित है. इससे बसों में काम करने वाले बस चालक, उपचालक, कुली व अन्य कर्मचारी की मुश्किलें काफी बढ़ गईं हैं. इन लोगों की रोजी रोटी पर भी असर पड़ा है.
आर्थिक मदद की गुहार
लॉकडाउन की मार झेल रहे बस चालक अब सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगा रहे हैं. झारखंड बस चालक कल्याण संघ ने परिवहन मंत्री से मुलाकात की और दिल्ली सरकार की तर्ज पर झारखंड के भी चालकों को पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद करने की मांग की है. अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) से भी मिलकर आर्थिक मदद की मांग करने वाले हैं.