रांची:शहर के अरगोड़ा में रहने वाली एक विवाहिता की खूंटी में हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को जला दिया गया. अधजली अवस्था में गुरुवार की सुबह शव बरामद किया गया. आसपास के लोगों को शव की शिनाख्त कराई गई, लेकिन शव नहीं पहचाना जा सका. देर शाम पता चला कि शव रांची के अरगोड़ा निवासी विनीता तिर्की का है.
विनीता दो बच्चे की मां है. बताया जा रहा कि विनीता मुंसिफ खान नाम के युवक के साथ रहती थी. घटना कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मुंसिफ खान को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:-हजारीबाग में हाथी का आतंक, 12 हाथियों के झुंड ने हारम गांव पर बोला हमला
गुरुवार सुबह मिला शव
गुरुवार की सुबह खूंटी के फुदी पंचायत अंतर्गत कालामाटी की तिरिलटोली में युवती का अधजला शव बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. फुदी पंचायत के मुखिया हेरमन टोप्पो ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे कुछ ग्रामीण खेतों की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने सड़क के किनारे एक युवती का अधजला शव पड़ा देखा. युवती की कमर से ऊपर का हिस्सा चेहरे तक बुरी तरह से जला हुआ था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना खूंटी पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर एसडीपीओ आशीष कुमार महली और खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
इसे भी पढ़ें:-नक्सली विकास के विरोधी, अपने मंसूबे में नहीं होंगे कामयाब: एडीजी
डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम भी पहुंची
हत्याकांड की गुथी सुलझाने के लिए मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया गया था. एफएसएल ने कई नमूने एकत्र किए हैं, हालांकि डॉग स्क्वायड की टीम से कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है. खूंटी एसपी के अनुसार विनीता की हत्या कहीं और किए जाने के बाद शव को यहां लाकर फेंक दिया गया और पहचान मिटाने के लिए उसे प्लास्टिक में लपेटकर जला दिया गया. डीएसपी ने बताया कि शव के पास से एक छोटा पर्स बरामद हुआ है, लेकिन उसके अंदर कुछ नहीं मिला.
गर्भवती रहने की आशंका
स्थानीय लोगों ने शव देखकर उसके गर्भवती रहने की बात कही है. चूंकि मृतका का पेट फूला हुआ था. खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये मामला किसी बड़ी साजिश के तहत हत्या का दिख रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कई मामले समझ में आएगा, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल महिला जिस युवक के साथ रहा करती थी उससे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.