रांचीः रांची सदर अस्पताल में बर्न वार्ड नहीं है. इससे यह जले हुए मरीजों के लिए रेफर सेंटर बनकर रह गया है. रांची सदर अस्पताल में बर्न वार्ड का शिलान्यास तो किया गया था, लेकिन यहां ब्लड बैंक बना दिया गया. अब नया भवन बनने के बाद ही यहां बर्न वार्ड की व्यवस्था हो सकेगी. इससे जले हुए मरीजों को यहां इलाज के लिए और इंतजार करना पड़ेगा.
रांची सदर अस्पताल में बनना था बर्न वार्ड, बना दिया ब्लड बैंक - रांची समाचार
रांची सदर अस्पताल में बर्न वार्ड नहीं है. इससे यह जले हुए मरीजों के लिए रेफर सेंटर बनकर रह गया है. अरसे पहले रांची सदर अस्पताल में बर्न वार्ड के लिए शिलान्यास किया गया था. लेकिन भवन बनकर तैयार हुआ तो प्रबंधन ने इस भवन में ब्लड बैंक का एक्सटेंशन कर दिया.
ये भी पढ़ें-बिना रिकॉर्ड और नर्स के चल रहा ब्लड बैंक हुआ सील, डोनर का भी नहीं है कोई रिकॉर्ड
दरअसल, अगलगी की घटना या दुर्घटना में जल जाने के बाद मरीजों की जान बचाने के लिए अरसे से यहां इन्फेक्शन फ्री बर्न वार्ड की जरूरत है. निजी अस्पतालों में यह सुविधा महंगी होने से जरूरत और बढ़ गई. राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के बर्न वार्ड की हालत भी ठीक नहीं है. इसी को देखते हुए रांची के सदर अस्पताल में एक 10 बेड का बर्न बनना था. इसके लिए सिविल सर्जन कार्यालय के पीछे बर्न वार्ड का भवन बनाया जाना शुरू भी हो गया था. लेकिन जब भवन बनकर तैयार हुआ तो प्रबंधन ने यहां ब्लड बैंक के कम्पोनेंट अलग करने के लिए सेपरेशन मशीन लगा दी. अब यह भवन ब्लड बैंक का हिस्सा बन गया है.