रांचीः नये बने बुंडू टोल प्लाजा पर चल रहा ग्रामीणों का धरना समाप्त हो गया. बुधवार देर रात विधायक की पहल पर सभी पक्षों की बैठक हुई. जिसमें ग्रामीणों की तरफ से रखी गई सभी मांगों को मान लिया गया. सकारात्मक बैठक होने के बाद ग्रामीणों ने अपना धरना खत्म कर दिया. ग्रामीण टोल प्लाजा पर एक चालक की पिटाई के बाद से आक्रोशित हो कर प्रदर्शन कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंःझारखंड में एसडीआरएफ के जवानों की ट्रेनिंग पूरी, हर तरह की आपदा से निपट सकेंगे जवान
बता दें कि विधायक विकास सिंह मुंडा के नेतृत्व में आंदोलनकारी, बुंडू टोल प्लाजा कर्मियों की ओर से प्रोजेक्ट टायरेक्टर विजय कुमार, जोनल हेड आशुतोष पारीक, बुंडू एसडीएम अजय साव, डीएसपी अजय कुमार आदि के साथ बुधवार देर शाम एक बैठक हुई. जिसमें सर्वमान्य हल निकाला गया. ग्रामीणों की सारी मांगें मान ली गई. विधायक ने यह भी बताया कि टोल प्लाज के आठ गेटों में से एक गेट केवल आकस्मिक सेवा के लिए होंगी.
समझौते के बाद विधायक, एसडीएम और डीएसपी धरने पर बैठे लोगों से मिलने टोल प्लाजा पहुंचे और उन्हें समझौते की विस्तृत जानकारी दी. समझौते के बाद लोग धरना पर से उठ गए और दो दिन से चल रहे अपने आंदोलन को खत्म कर दिया. देर रात से टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की वसूली फिर से शुरू हो गई. विधायक विकास सिंह मुंडा की सकारात्मक पहल के लिए सभी ने उन्हें धन्यवाद दिया
बता दें कि ग्रामीण बुंडू टोल प्लाजा में स्थानीय लोगों को निशुल्क आवागमन की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं मंगलवार की देर रात एक ट्रक टाोल प्लाजा के केबिन को रगड़ते हुए आगे निकल गया. जिसके बाद टाोलकर्मियों ने चालक की पिटाई कर दी और एक रूम में कैद कर के रख लिया. जिससे गुस्साये ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर धरना में बैठ गये. हालांकि ग्रामीणों के दबाव के बाद चालक को छोड़ दिया गया था.