झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः बुंडू में पुलिस का दिखा इंसानियत भरा चेहरा, गांवों में घूम-घूम कर बांटी खिचड़ी - बुंडू में लॉकडाउन

बुंडू में पुलिस ने बारुहातु गांव के विभिन्न टोलों में जाकर खिचड़ी वितरण किया. इस मौके पर डीएसपी के साथ-साथ कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

Bundu police distributed food in Baruhatu village
बुंडू पुलिस ने बांटा खिचड़ी

By

Published : Apr 27, 2020, 10:38 AM IST

रांची: जिले के बुंडू में लॉकडाउन के कारण कोई गरीब भूखा न रहे. इसके लिए बुंडू पुलिस ने बुंडू के बारुहातु गांव के विभिन्न टोलों के लोगों के बीच खाद्यान सामग्री बांटे. पुलिस ने हलीटोली, पत्थलटोली, पहाड़टोली, गिरवाटोली आदि गांव जाकर लोगों के बीच खिचड़ी वितरण किया. इस मौके पर कई बुंडू डीएसपी अजय कुमार सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का भी आह्वान है कि लॉकडाउन में कोई भी गरीब भूखा न रहे, इसी को लेकर बुंडू पुलिस लगातार जगह-जगह भोजन वितरण कर रही है.

इसे भी पढे़ं:- रांचीः लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर प्रशासन सख्त, जिले में 14 के खिलाफ केस दर्ज, 21 गिरफ्तार

डीएसपी ने बताया कि अक्षय तृतीया पर दान करना पुण्य का काम माना जाता है, बुंडू पुलिस गरीबों के बीच अक्षय तृतीय पर भोजन दान कर रही है. स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details