झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Bumper Vacancy in Jharkhand: तीन विभागों में 55,524 पदों को जल्द भरने का सीएम हेमंत सोरेन ने दिया निर्देश - रांची न्यूज

झारखंड में बंपर वैकेंसी निकलने वाली है. सीएम हेमंत सोरेन ने तीन विभागों को 55,524 रिक्त पदों पर जल्द बहाली का निर्देश दिया है.

Bumper Vacancy in Jharkhand
Bumper Vacancy in Jharkhand

By

Published : Jun 7, 2022, 6:48 PM IST

रांची: झारखंड सरकार के तीन विभागों में बंपर बहाली होने वाली है. गृह विभाग के 13473, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के 38000 और वन विभाग के 4051 रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने का निर्देश सीएम हेमंत सोरेन ने दिया है. तीनों विभागों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने नियमावलियों में विसंगतियों को दूर कर अधियाचना जल्द भेजने को कहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन तीनों विभागों में नियुक्ति नियमावलियों की सभी बाधाओं को दूर करते हुए एक माह के भीतर अधियाचना झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) को भेजें. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी विभागीय रिक्तियों को जल्द भरने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने विभागों में रिक्त पदों पर जल्द से जल्द चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए नियुक्ति नियमावली और रोस्टर से संबंधित विसंगतियां को दूर कर विज्ञापन प्रकाशित करने का निर्देश दिया है.

झारखंड में बंपर वैकेंसी: प्रोजेक्ट भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न श्रेणियों के रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी रखी. गृह विभाग के 13473, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के 38000 तथा वन विभाग के 4051 विभिन्न श्रेणियों के रिक्त पदों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई. इन रिक्तियों के संबंध में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द इन सभी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाएं. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि नियुक्ति प्रारंभ होने से राज्य के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलेगा और संबंधित विभागों में रिक्त पड़े पदों को तत्काल भरा जा सकेगा.

समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव-सह- प्रधान सचिव वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग एल. ख्यांगते, डीजीपी नीरज सिन्हा, गृह विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एके रस्तोगी, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजय श्रीवास्तव सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details