रांची:झारखंड में सरकारी नौकरी की बंपर वैकेंसी है. झारखंड में शिक्षकों की बंपर बहाली निकली है. इसके तहत करीब 26,000 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने बंपर वैकेंसी का विज्ञापन जारी कर दिया है. जारी विज्ञापन के अनुसार, राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में 1-5 और 6-8 की कक्षा में सहायक शिक्षक के पदों पर इनकी बहाली होगी.
यह भी पढ़ें:Bumper Vacancy in Jharkhand: झारखंड में सरकारी नौकरियों की बहार, अगले दो महीने में 50 हजार युवाओं की होगी बहाली
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन 8 अगस्त से 7 सितंबर तक देना होगा. 9 सितंबर की मध्य रात्रि तक अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क भुगतान के अलावे फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर सकते हैं और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट 11 सितंबर की मध्य रात्रि तक कर सकते हैं. 13 सितंबर से 15 सितंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को छोड़कर किसी भी अशुद्धि को दूर करने के लिए आयोग के द्वारा लिंक उपलब्ध कराया जाएगा.
जिलावार और विषयवार सहायक शिक्षकों की है रिक्तियां:झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, झारखंड प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक संघ संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत पारा शिक्षकों के लिए जिलावार और विषयवार आरक्षित पद जारी किए गए हैं. इसके अलावा गैर पारा अभ्यर्थियों के लिए भी जिलावार पद अलग से जारी किए गए हैं.
इसी तरह स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक कक्षा 6 से 8 के लिए भी जिलावार रिक्तियां जारी की गई है. जिसमें पारा शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित और गैर पारा अभ्यर्थियों के लिए भी पद निर्धारित हैं. गैर पारा अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा की गणना 1.8. 2023 और अधिकतम उम्र सीमा की गणना 1-8-2019 रखी गई है. जिसके तहत अनारक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 40 वर्ष, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 42 वर्ष, महिला के लिए 43 वर्ष, अनुसूचित जाति पुरुष और महिला 45 वर्ष, अनुसूचित जनजाति पुरुष और महिला 45 वर्ष रखा गया है.
निगेटिव मार्किंग से राहत मगर, सीबीटी मोड में होगी परीक्षा:झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार इसकी परीक्षा कंप्यूटर आधारित यानी सीबीटी माध्यम से ली जाएगी. साथ ही किसी भी विषय की परीक्षा यदि विभिन्न समूह में लिया जाता है तो अभ्यर्थियों के प्राप्तांक का नार्मलाइजेशन किया जाएगा. आयोग ने परीक्षा के स्वरूप और पाठ्यक्रम को भी स्पष्ट करते हुए कहा है कि यह एक चरण में यानी कि मुख्य परीक्षा के रूप में ली जाएगी, जिसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे, गलत उत्तर के लिए अंकों की कटौती नहीं की जाएगी.