रांची: झारखंड में आनेवाले समय में बड़े पैमाने पर नियुक्ति (Bumper vacancy in Jharkhand) होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर बुलाई गई हाई लेवल बैठक में नियुक्ति प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिये गए हैं.
ये भी पढ़ें-Bumper Vacancy in Jharkhand: झारखंड में मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति के लिए आज से आवेदन शुरू, यहां करें अप्लाई
झारखंड में बंपर वैकेंसी: राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों (Government job in Jharkhand) को भरने की प्रक्रिया तेज हो गई है. कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने को लेकर गुरुवार को विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. मुख्यमंत्री आवास में हुई इस बैठक में सीएम ने अधिकारियों से कहा कि शिक्षा समेत सभी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की दिशा में प्रक्रिया तेज की जाए. इस दिशा में पदों के सृजन के साथ इसमें आ रही सभी तरह की अड़चनों को अविलंब दूर करने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का सरकार का संकल्प है. ऐसे में कोरोना की वजह से नियुक्ति प्रक्रिया प्रभावित नहीं हो, इसका भी ख्याल रखा जाना चाहिए.