झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अतिक्रमण को लेकर रांची नगर निगम की कार्रवाई जारी, बड़ा तालाब के किनारे बने 43 अवैध भवनों पर चलेगा बुलडोजर - Illegal building construction in ranchi

रांची में अवैध भवन निर्माण के खिलाफ लगातार नगर निगम कार्रवाई कर रही है. इसके तहत जहां कांके डैम के आसपास के 20 घरों पर बुलडोजर चला है, तो वहीं अब बड़ा तालाब के किनारे 43 भवन भी सील किए जाएंगे. इसकी भी तैयारी कर ली गई है.

bulldozers will run on 43 illegal buildings in ranchi
रांची नगर निगम का कार्रवाई जारी

By

Published : Feb 24, 2021, 1:33 PM IST

रांचीः नगर निगम कांके डैम के बाद अब बड़ा तालाब के किनारे अवैध तरीके से बने भवनों को तोड़ने की तैयारी में है. दूसरे चरण में इन भवनों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की जाएगी. रांची नगर निगम की ओर से इस संबंध में बड़ा तालाब के आसपास के 43 भवनों को नोटिस भी जारी कर दिया गया था. जिसके तहत 15 दिनों के अंदर भवन निर्माण के कागजात जमा करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन तय तिथि के अंदर कागजात जमा नहीं किए गए तो सभी के खिलाफ यूसी केस दर्ज किया गया. बावजूद इसके नगर आयुक्त के कोर्ट में किसी ने उपस्थिति दर्ज नहीं की.

ये भी पढ़ें-राजधानी को पेंटिंग के जरिए नया रंग दे रहा दिव्यांग आर्टिस्ट, सरकारी मदद की दरकरार

वहीं खास बात यह है कि इन भवनों की लिस्ट में नागरमल मोदी सेवा सदन अस्पताल, चिन्मय आश्रम समेत कई शोरूम और बड़े प्रतिष्ठान के नाम भी शामिल है. इसके अलावा कई भवनों के मालिक को नोटिस जारी किया गया है. जिसके खिलाफ कर्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details