झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र: सदन में राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त, सरकार की उपलब्धियों का किया वर्णन - Jharkhand Assembly

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ आज से शुरू हो गया है. सदन में अपने अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.

JHARKHAND VIDHASN SABHA
राज्यपाल के अभिभाषण से झारखंड विधानसभा का बजट शुरू

By

Published : Feb 25, 2022, 11:47 AM IST

Updated : Feb 25, 2022, 12:25 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त हो गया है. अपने संबोधन में राज्यपाल ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.

हो गया है. सदन में राज्यपाल रमेश बैस सरकार का अभिभाषण पढ़ रहे हैं.

11:31:AM विरोध के नाम पर हिंसा समाज और देश को कमजोर करती है

11:32 AM राज्य के विकास के लिए नीतियों में अपेक्षित सुधार किया जा रहा है

11:32 AM पिछले 2 वर्षों में राज्य की रैंकिंग में अभूतपूर्व सुधार आया है

11:34 AM किसानों के खाते में 836.57 करोड रुपए दिए जा चुके हैं

11:34 AM: किसानों को धान पर बोनस दिया जा रहा है

11:36 AM 2 लाख किसानों की ऋण माफी का लाभ मिला है

11:36 AM सभी ग्रामीण घरों में पेयजल मुहैया कराने की कवायद चल रही है

11:37 AM करीब 11 लाख घरों में नल से जल पहुंचाया जा चुका है

11:42 AM: सात खनिज ब्लॉक की नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है

11:44 AM: झारखंड में साल 2021 से झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना लागू है

11:46 AM: गरीबों को प्रतिमाह पेट्रोल सब्सिडी मद में प्रतिमाह 250 रुपये की राशि देने की कवायद शुरू की गई है

11:48 AM: झारखंड में नई पर्यटन नीति लागू की गई है

11:50 AM: गिरिडीह शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की कवायद की जा रही है
11:57 AM : मनरेगा के तहत कुल 125000 कुल कार्य दिवस मनाया गया जिसके आलोक में 118000 लोगों को मनरेगा के तहत काम दिया गया

11:58 AM : बिजली को लेकर बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है खुले तारों को बंद किया जा रहा है स्पॉट मीटर लगा कर के बिजली चोरी को रोका जा रहा है देवघर सिमडेगा और पलामू में 200 मेगा वाट का सोलर प्लांट लगाया जा रहा है
11:59 AM: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत एक रुपए किलो चावल के दाम से कुल 441000 परिवारों को लाभ दिया गया है जिससे कुल 1400000 लोग लाभान्वित हुए हैं
12:00 PM: झारखंड के लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं खासतौर से खेल और खिलाड़ी को लेकर के सरकार काम कर रही है. खेल की क्षेत्र में नाम कमाने वाली दो लड़कियों को सरकार ने 50 50 लाख रुपया दिया गया है

12:01 PM: राज्य सरकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन दी, इसमें 208000 लोग लाभान्वित होंगे. इसमें वैसे लोग होंगे जो लोग केंद्र या राज्य सरकार के साथ ही आयकर नहीं देते हैं.

12:02 PM : शहरी आवास योजना के तहत 247000 कुल लक्ष्य रखा गया है. इसमें केंद्र सरकार से 217000 आवास स्वीकृत है. जिसमें एक लाख 52 हजार पर काम चल रहा है और 82 हजार आवास बनाने का काम पूरा कर लिया गया है. वहीं 72000 के निर्माण का कार्य चल रहा है

12:03 PM: मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत 26 लाख से ज्यादा मानव रोजगार दिवस सृजित किया गया है

12:03 PM: पारा शिक्षकों की समस्या को समझते हुए सरकार ने पारा शिक्षकों की सेवा को 60 साल के लिए निर्धारित कर लिया है और प्रशिक्षित शिक्षकों के मानदेय में 50 फ़ीसदी का बढ़ावा किया है

12:04 PM: राज्य में पारा शिक्षक कहे जाने वाले लोग अब सहायक प्राध्यापक कहे जाएंगे

12:05 PM : नक्सलवाद के छपने के लिए अभियान चलाया जा रहा है

12:05 PM : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से जनता की भागीदारी सुनिश्चित हुई है.

12:06 PM: 21 लाख आवेदन का निष्पादन हो चुका है

12:08 PM: झारखंड अलग राज्य निर्माण में शामिल आंदोलनकारी और उनके आश्रितों को पेंशन के साथ-साथ सरकारी नौकरी में आरक्षण की व्यवस्था लागू की गई है

12:08 PM: राइफल यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया है

12:09 PM : झारखंड को बनाने के लिए जिन लोगों ने आंदोलन किया है उन लोगों को आजीवन पेंशन योजना के साथ ही सरकारी नौकरी में 5 फ़ीसदी का आरक्षण देने का फैसला किया है

12:10 PM: पहली बार हमर अपन बजट पोर्टल के जरिए आम लोगों से बजट पर सुझाव मांगा गया

12:12 PM: राज्यपाल का अभिभाषण संपन्न. करीब 40 मिनट तक सदन को किया संबोधित

Last Updated : Feb 25, 2022, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details