रांची: राजधानी के अरगोड़ा चौक के पास मंगलवार को 11 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ पुलिस ने संजय कुमार साहू को गिरफ्तार किया है. वह नगर गेट नंबर-2 का रहने वाला है. हालांकि, ब्राउन शुगर तस्करी गिरोह का सरगना बंटी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया.
ब्राउन शुगर की 11 गुड़िया बरामद
तस्कर को ब्राउन शुगर उपलब्ध करवाने में सरगना बंटी का नाम सामने आ रहा है. हाल में ही बरियातू इलाके से पुलिस ने छह ब्राउन शुगर के तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उन्हें भी बंटी ही ब्राउन शुगर उपलब्ध करवाता था. जानकारी के अनुसार, एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली थी कि अरगोड़ा पीएनबी बैंक के समीप एक व्यक्ति ब्राउन शुगर बेच रहा है. एसएसपी ने अरगोड़ा थाने को तत्काल छापेमारी के लिए भेजा. पुलिस की टीम को देखकर आरोपी भागने लगा. इस दौरान पुलिस ने खदेड़कर आरोपी को धर दबोचा. तलाशी लेने पर उसके पास से ब्राउन शुगर की 11 गुड़िया बरामद हुई.
ये भी पढ़ें-बिहार में योगी की रैली, चारा घोटाले से लेकर अयोध्या और पाक तक का जिक्र
बंटी खुद ग्राहकों के बीच नहीं करता है ब्राउन शुगर की डिलीवरी
ब्राउन शुगर की सप्लाई करने वाला सरगना बंटी खुद ग्राहकों के बीच डिलीवरी नहीं देता है. वह अपने एजेंटों के माध्यम से फोन कॉल पर ऑर्डर और पैसा तय करने के बाद डिलीवरी करवाता है. पकड़े जाने के डर से वह खुद डिलीवरी का काम नहीं करता है. बंटी के लिए काम करने वाले सारे एजेंट ब्राउन शुगर की नशे की गिरफ्त में है. स्थिति यह है कि बंटी जब चाहे तब काम करवा लेता है.
अच्छे संस्थानों के छात्र भी जुड़े हैं इस धंधे से
सरगना बंटी व्यवस्थित ढंग से ब्राउन शुगर, गंजा और हेरोइन की तस्करी करता है. वह नशे के इन सामानों की पैकिंग से लेकर उसके इस्तेमाल करने के सारे उपकरण भी रखता है. ऑर्डर के आधार पर लाइटर और चिलम की भी बिक्री करता है. हालांकि ब्राउन शुगर खरीदने वालों को वह मुफ्त में लाइटर भी देता है, ताकि उसके ग्राहक हमेशा आकर्षित हो. बंटी के निशाने पर 18 साल से लेकर 30 साल तक के युवा हैं, जो अच्छे संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि गांजा की बिक्री वह हर गली-मोहल्लों तक करता है.