झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime in Ranchi: रांची में रिश्ता हुआ शर्मसार, युवक ने ममेरी बहन की दुष्कर्म के बाद कर दी हत्या - रांची न्यूज

रांची में एक भाई ने अपनी ममेरी बहन की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी. घटना लापुंग थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

Crime in Ranchi
Crime in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 7, 2023, 7:35 AM IST

रांचीः जिले में भाई-बहन का रिश्ता शर्मसार हुआ है. घटना लापुंग थाना क्षेत्र की है, जहां एक शख्स ने अपनी ममेरी बहन की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः Triple murder in Ranchi: ट्रिपल मर्डर से दहली रांची, आपसी विवाद में हत्याकांड को दिया गया अंजाम

बता दें कि लापुंग थाना क्षेत्र में एक युवक ने पहले अपनी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया, फिर सबूत मिटाने की नीयत से उसकी हत्या कर दी. बच्ची की मां ने लापुंग थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया.

घटना को लेकर मृतका की मां ने बताया है कि 5 सितंबर को उसके भाई का बेटा उसके घर खूंटी आया. जबर्दस्ती मेरी बेटी को अपने साथ रांची ले गया. जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी. घटना को अलग रूप देने के लिए उसने खुद को भी घायल कर लिया. गांव वालों को बताया कि कुछ लोग आए मुझे जख्मी किया और मेरी बहन की हत्या कर दी. पड़ोसियों ने इसकी सूचना लापुंग थाना को दी. लड़की को अस्पताल भेजा. लड़की की मां ने बताया कि भांजे ने उसे बताया कि उनकी बेटी को अज्ञात लोगों ने मारकर घायल कर दिया है, वो अस्पताल में भर्ती है. सुबह जब अस्पताल पहुंची तो बेटी को मृत पाया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद लापुंग थाना प्रभारी सुकुमार हेंब्रम मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि नाबालिग आठवीं क्लास की छात्रा थी. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details