झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मॉब लिंचिंग की घटनाओं से बदनाम हुआ है झारखंडः वृंदा करात

झारखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीपीआईएम सक्रिय हो गई है. सीपीआईएम की वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने सोमवार को रांची में प्रेस कांफ्रेंस की. प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने सरकार को मॉब लिंचिग पर घेरा. वहीं महागठबंधन में आने की बात पर कहा कि जल्द जानकारी दी जाएगी.

सीपीआईएम की वरिष्ठ नेता वृंदा करात

By

Published : Sep 23, 2019, 1:46 PM IST

रांची: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी पहुंची सीपीआईएम की वरिष्ठ नेता वृंदा करात. वृंदा करात ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस प्रकार से झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटना प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. उससे देश में पूरे राज्य का नाम बदनाम हो रहा है.

जानकारी देती सीपीआईएम नेता वृंदा करात

वहीं उन्होंने पिछले दिनों अमेरिका में मोदी और ट्रंप की जोड़ी को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह हम सभी जानते हैं कि अमेरिका में ट्रंप ने मोदी का साथ क्यों लिया है. अमेरिका में भारतीय मूल के रहने वाले लोगों का वोट ट्रंप अपने पक्ष में कर सके, इसलिए नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंच साझा किया.

जानकारी देती सीपीआईएम नेता वृंदा करात

ये भी देखें- जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान CM रघुवर दास पहुंचे गोड्डा, कहा- ट्रंप को भी पड़ती है मोदी की जरूरत

उन्होंने झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि सीपीआईएम आने वाले चुनाव में 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं विपक्षी एकता पर वृंदा करात ने बताया कि आने वाले समय में जल्द ही महागठबंधन पर फैसला लिया जाएगा कि वाम दल महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details