झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'पलाश' की ब्रांडिंग के लिए वूमेन ऑन विंग्स से एमओयू, दो दिवसीय कार्यशाला में बड़ा बाजार तलाशने की बनी रणनीति - 'पलाश' की ब्रांडिंग

झारखंड के पलाश ब्रांड को बड़े बाजार उपलब्ध कराने में मदद के लिए वूमेन ऑन विंग्स संस्था से एमओयू किया गया है. इस कड़ी में संस्था ने दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की.

Branding of Palash MoU with Women on Wings workshop in ranchi
'पलाश' की ब्रांडिंग के लिए वूमेन ऑन विंग्स से एमओयू

By

Published : Apr 19, 2022, 7:36 PM IST

रांचीः ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों का पलाश ब्रांड के जरिये बेहतर मार्केटिंग के लिए ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी ने अंतरराष्ट्रीय संस्था वूमेन ऑन विंग्स के साथ एमओयू किया है. इस कड़ी में पलाश उत्पादों की ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग पर विशेष रणनीति बनाने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता करते हुए ग्रामीण विकास सचिव डॉ. मनीष रंजन ने पलाश ब्रांड से अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने पर जोर दिया.

ये भी पढ़ें-सरकार और एचसीएल के बीच एमओयू से युवाओं को मिला लाभ, 220 छात्रों को मिली नौकरी

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ. मनीष रंजन ने कहा कि गरीबी उन्मूलन की दिशा में पलाश ब्रांड महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इसके जरिये ग्रामीण उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने एवं ग्रामीण महिलों को उद्यम से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वूमेन ऑफ विंग्स के साथ पार्टनरशिप से पलाश उत्पादों को बड़ा बाजार और अच्छी कीमत मिल सकेगी, जिससे ग्रामीण महिलाओं की आमदनी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी. डॉ. मनीष रंजन ने इस पहल को एक सकारात्मक प्रयास बताते हुए कहा कि आने वाले दिनों में पलाश उत्पादों की गुणवत्ता पर और ध्यान देने की जरूरत है.

झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सीईओ सूरज कुमार ने कहा कि वूमेन ऑन विंग्स के साथ एमओयू से पलाश ब्रांड को एक नई पहचान मिलेगी. इस पहल से पलाश ब्रांड को और बेहतर बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों एवं अनुभवी लोगों की टीम का साथ मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि सखी मंडल की बहनों के उत्पादों के जरिये उनकी आमदनी बढ़ाने में यह एमओयू मिल का पत्थर साबित होगा.


वूमेन ऑन विंग्स की संयुक्त प्रबंध निदेशक इंडिया शिल्पा मित्तल सिंह एवं रोनाल्ड वेंन हेट होफ्फ ने कहा वूमेन ऑन विंग्स की टीम के लिए पलाश जैसे नवीनतम प्रयास के साथ जुड़ना काफी महत्वपूर्ण है, वर्तमान में पलाश ब्रांड की तर्ज पर किसी भी अन्य राज्य ने कार्य नहीं किया है. ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड के नेतृत्व में ग्रामीण उत्पादों को एक ब्रांड से जोड़कर बाजार में लाना और काफी कम समय में 60 से अधिक उत्पादों एवं 226 पलाश मार्ट के साथ आगे बढ़ना काफी सराहनीय है.

दो दिवसीय कार्यशालाः पलाश की ब्राण्डिंग एवं मार्केटिंग के लिए विशेष रणनीति तैयार कर नई दिशा देने के लिए वूमेन ऑन विंग्स के साथ आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में विस्तार से चर्चा की गई . नीदरलैंड की संस्था वूमेन ऑन विंग्स के साथ गैर वित्तीय साझेदारी का मुख्य उद्देश्य पलाश ब्रांड को तकनीकी रूप से सहयोग कर ग्रामीण महिलाओं को आजीविका के अवसरों से जोड़ना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details