झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईडी की पूछताछ के दौरान अप डाउन हो रहा आईएएस पूजा सिंघल का बीपी, डॉक्टर ने दी दवाई - Jharkhand latest News in Hindi

आईएएस पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद ईडी उन्हें रिमांड पर रखकर पूछताछ कर रही है, जहां आईएएस सिंघल की तबीयत ठीक नहीं लग रही. डॉक्टर ने बताया कि चिंता की वजह से उनका बीपी अप डाउन हो रहा है.

BP problem to IAS Pooja Singhal
BP problem to IAS Pooja Singhal

By

Published : May 12, 2022, 3:46 PM IST

रांची: झारखंड की चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल का बीपी अप डाउन हो रहा है. बुधवार को गिरफ्तार करने के बाद ईडी की टीम पूजा सिंघल को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान पूजा सिंघल को कभी चक्कर आ रहे हैं तो कभी उनके सिर में दर्द हो रहा है. पूजा सिंघल गुरुवार को बेहद असहज दिख रही थी. जब उनसे पूछताछ शुरू की गई तब उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है जिसके बाद आनन-फानन में ईडी अधिकारियों ने डॉक्टर को बुलाया.

इसे भी पढ़ें:फिर बढ़ सकती है पूजा सिंघल की मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी कठौतिया कोल माइंस मामले में सुनवाई


डॉक्टर ने क्या कहा:लगातार चक्कर आने और असहज होने की शिकायत पर ईडी अधिकारियों ने डॉक्टर आरके जयसवाल से पूजा सिंघल का चेकअप करवाया. पूजा सिंघल को देखने के बाद डॉक्टर जयसवाल ने बताया कि पूजा सिंघल का बीपी अप डाउन हो रहा है. पहली बार जब उन्होंने बीपी चेक किया तो वह काफी बढ़ा हुआ था लेकिन, कुछ ही देर बाद उन्हें नार्मल करने की कोशिश की. डॉक्टर के अनुसार सिंघल का बीपी कभी 180/72, कभी 162/100 तो कभी 152/100 हो जा रहा था. डॉक्टर आरके जायसवाल ने बताया कि पूजा सिंघल को एक दो बार हल्का चक्कर भी आया था लेकिन, यह सब केवल चिंता की वजह से हो रहा है. बाकी उन्होंने कुछ दवाइयां पूजा सिंघल को दी है जिससे उन्हें राहत मिल जाएगी.



दरअसल, आईएएस पूजा सिंघल करोड़ों के मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार कर ली गईं हैं. मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने दो दिनों की पूछताछ के बाद झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सिंघल की पांच दिन की रिमांड भी दे दी है. जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है. अब ईडी उन्हें रिमांड पर रखकर पूछताछ कर रही है, जहां चिंता से उनका बीपी अप-डाउन हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details