झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, चलती ट्रेन के सामने फेंका - ईटीवी भारत झारखंड

रांची के सदर पुलिस ने युवती की हत्या के आरोपी संजीव कुमार को गिरफ्तार कर, उसे जेल भेज दिया है. संजीव युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसका यौन शोषण कर रहा था. लेकिन जब युवती ने संजीव से शादी करने की बात कही तब संजीव ने उसकी हत्या कर दी.

concept image

By

Published : Jul 13, 2019, 8:01 AM IST

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में दिल दहला देनेवाला मामला सामने आया है. जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी है. हत्या के बाद उसकी लाश को छिपा दिया था. आरोपी प्रेमी ने बताया कि युवती शादी की जिद कर रही थी, इसलिए मैंने उसे मार दिया.

ये भी देखें- लालू यादव से मुलाकात करने पहुंचे रघुवंश प्रसाद, कहा- JDU ने राजद से गठबंधन के दिए संकेत


वहीं इस मामलें में सदर थाना के थानेदार वैंकटेश कुमार ने बताया कि संजीव कुमार शादी करने की बात बोलकर16 जून को युवती को लेकर फरार हो गया था. युवती के परिजनों के बयान पर चार जुलाई को संजीव कुमार के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. उसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु की और देवघर स्थित संजीव कुमार के घर छापेमारी कर आरोपी को पकड़ा लिया है. पुलिस के पूछताछ में संजीव ने हत्या करने की बात स्वीकर ली है.


सदर थाना के पुलिस ने बताया कि पूछताछ में संजीव ने बयान दिया कि 16 जून को दोनों ट्रेन से देवघर की ओर निकल गए थे. मधुपुर स्टेशन पर संजीव ने युवती को ट्रेन से उतार दिया और कहा कि वह शादी नहीं कर सकता है, क्यूंकि वह पहले से शादीशुदा है.

इसी बात पर दोनों में झगड़ा होने लगा, युवती बार-बार शादी करने का दबाव बनाने लगी. इसी बात पर संजीव ने युवती को चलती ट्रेन के सामने फेंक दिया और मौके से फरार हो गया. जिसके बाद17 जून को मधुपुर थाना में मामला दर्ज हुआ था. परिजनों को पुलिस ने शव का फोटो दिखा युवती की पहचान की थी.


तीन महीने पहले संजीव कर चुका था शादी


संजीव ने पुलिस को बताया कि मेरी शादी तीन महिनें पहले देवघर की ही एक युवती से हो चुकी है. शादी घरवालों की मर्जी से हुई थी. संजीव ने रांची में रहने वाली अपनी प्रेमिका को शादी की जानकारी नहीं दी थी. संजीव ने बताया, प्रेमिका किसी भी हाल में शादी करना चाहती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details