रांची:खेलगांव में दौड़ने जा रहा एक युवक नदी पार करते वक्त गुरुवार को चट्टान से टकराकर स्वर्णरेखा नदी में डूब गया. स्थानीय लोगों और गोताखोरों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद उसको नदी से निकाला और अस्पताल ले गए. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
खेल गांव जा रहा युवक स्वर्णरेखा नदी में डूबा, ढाई घंटे बाद लोगों ने नदी से निकाला - खेलगांव में एथलेटिक्स की ट्रेनिंग
रांची के खेलगांव में दौड़ने जा रहा एक युवक गुरुवार को नदी पार करते वक्त स्वर्णरेखा नदी में डूब गया. स्थानीय लोगों ने घंटों की मशक्कत के बाद उसको निकाला और अस्पताल ले गए. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- रांची के बेड़ो में करंट लगने से एक जंगली हाथी की मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि चार-पांच दोस्त पिछले 15 दिन से नदी पार कर खेलगांव दौड़ने जाते थे. गुरुवार सुबह साढ़े 6 बजे 18 वर्षीय अंकित पुत्र शंकर पंडित निवासी तेतरी श्रीनगर कालोनी अपने चार दोस्तों के साथ नदी पार कर खेलगांव जा रहा था. सभी दोस्त नदी पार कर चुके थे, अंकित सबसे पीछे था. नदी पार करने के लिए अंकित ने छलांग लगाई. इसी दौरान अनियंत्रित होकर चट्टान से टकराकर नदी के गहरे पानी में डूब गया. दोस्तों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर जुटे स्थानीय लोग अंकित को निकालने नदी में कूदे, लेकिन ढाई घंटे बाद ही उसे निकाला जा सका. हालांकि परिजन पुलिस की सहायता से उसे ईएसआई अस्पताल ले गए जहां से बेहतर इलाज के लिए आर्किड अस्पताल भेज दिया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.