झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में पंचायत सदस्य प्रत्याशी के घर बम से हमला, बाल बाल बचा परिवार - tupudana police station

रांची में पंचायत चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी के घर पर बम से हमला किया गया. हालांकि इस हमले में किसी को चोट नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bomb attack on panchayat member candidate house in Ranchi
Bomb attack on panchayat member candidate house in Ranchi

By

Published : May 11, 2022, 6:47 AM IST

Updated : May 11, 2022, 6:55 AM IST

रांचीः राजधानी के तुपुदाना इलाके में अपराधियों ने जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के घर पर बम से हमला किया है. तुपुदाना थाना क्षेत्र के रहने वाले तैयब अंसारी झारखंड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंचायत सदस्य के पद पर चुनाव लड़ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब 1 बजे अज्ञात अपराधियों ने तैयब के घर पर दो बम फेंके. बम के धमाके की जोरदार आवाज हुई जिससे उसका पूरा परिवार डर गया.

जब तैयब अंसारी ने घर के निकल कर देखना चाहा कि धमाके की आवाज किस चीज की है, तभी अपराधियों ने एक दूसरा बम भी फेंक दिया, लेकिन तैयब अंसारी की गनीमत थी कि बम नहीं फटा. बम के धमाके की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तब एक स्कॉर्पियो और बाइक में सवार होकर आए अपराधी मौके से भाग गए. गांव वालों ने कुछ दूर तक उनका पीछा भी किया. तैयब अंसारी ने मामले की जानकारी तुपुदाना पुलिस को दी है. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश कर रही है. तैय्यब अंसारी के घर से एक जिंदा बम भी बरामद किया गया है.

Last Updated : May 11, 2022, 6:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details