रांची: बोकारो के नवनियुक्त उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को पुस्तक भेंट की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि एक अच्छे नेतृत्वकर्ता और अधिकारी को सिर्फ दृष्टि नहीं बल्कि दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है.
सीएम ने ट्वीट में उपायुक्त राजेश कुमार सिंह की तारीफ करते हुए लिखा है कि 2007 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजेश कुमार सिंह हर मुश्किल हालत से जूझकर न सिर्फ देश की अग्रणी सेवा के लिए चयनित हुए हैं, बल्कि खेल के क्षेत्र में भी उन्होंने देश का सफलतापूर्वक प्रतिनिधित्व किया है, मुझे पूरी उम्मीद है कि बोकारो के बतौर उपायुक्त बोकारो वे जनता की पूरी तमन्ना से सेवा करते हुए राज्य को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे. उन्होंने उपायुक्त को शुभकामनाएं भी दी है.