झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो के डीसी ने सीएम से की मुलाकात, हेमंत ने कहा- एक अच्छे अधिकारी को दृष्टि नहीं, दृष्टिकोण की जरूरत - देश के पहले दृष्टिबाधित उपायुक्त ने सीएम हेमंत से मुलाकात की

देश के पहले दृष्टिबाधित उपायुक्त ने रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम को एक पुस्तक भी भेंट की. जिसके बाद सीएम ने ट्वीट कर कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि बोकारो के बतौर उपायुक्त राजेश कुमार सिंह जनता की पूरी तमन्ना से सेवा करते हुए राज्य को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे. उन्होंने उपायुक्त को शुभकामनाएं भी दी है.

Bokaro DC meets CM Hemant Soren in ranchi
डीसी ने सीएम से की मुलाकात

By

Published : Jul 19, 2020, 10:43 PM IST

रांची: बोकारो के नवनियुक्त उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को पुस्तक भेंट की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि एक अच्छे नेतृत्वकर्ता और अधिकारी को सिर्फ दृष्टि नहीं बल्कि दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है.

सीएम ने ट्वीट में उपायुक्त राजेश कुमार सिंह की तारीफ करते हुए लिखा है कि 2007 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजेश कुमार सिंह हर मुश्किल हालत से जूझकर न सिर्फ देश की अग्रणी सेवा के लिए चयनित हुए हैं, बल्कि खेल के क्षेत्र में भी उन्होंने देश का सफलतापूर्वक प्रतिनिधित्व किया है, मुझे पूरी उम्मीद है कि बोकारो के बतौर उपायुक्त बोकारो वे जनता की पूरी तमन्ना से सेवा करते हुए राज्य को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे. उन्होंने उपायुक्त को शुभकामनाएं भी दी है.

इसे भी पढ़ें:-EXCLUSIVE: देश के पहले दृष्टिबाधित DC से खास बातचीत, कहा- आशीर्वाद और प्रेरणा से मिली कामयाबी


बता दें कि राजेश कुमार सिंह देश के पहले दृष्टिबाधित उपायुक्त बने हैं. उन्होंने कई संघर्ष के बाद यूपीएससी की परीक्षा पास की है और नियुक्ति के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी है. जिसके बाद उन्हें 2011 में नियुक्ति मिली. उपायुक्त के पद पर उनकी पहली पदस्थापना बोकारो में हुई है. इससे पहले वह एसडीओ और एडीएम के रूप में भी काम कर चुके हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details