झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो के बाइक चोर रांची में एक्टिव, सरगना सहित पांच गिरफ्तार - रांची न्यूज

रांची पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से आठ चोरी की मोटरसाइकिल मिली है. Bike theft gang in Ranchi

Bike theft gang in Ranch
Bike theft gang in Ranch

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 14, 2023, 8:43 PM IST

रांची: राजधानी में बाइक चोरी की घटनाओं को बोकारो का गिरोह अंजाम दे रहा था. गिरोह के सदस्य रांची में रहकर शहर के विभिन्न इलाकों से बाइक की चोरी करते थे. पुलिस की टीम ने गिरोह के सरगना समेत पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर चोरी की आठ बाइक भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-Ranchi Crime News: बाइक चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की ऑटो समेत 10 मोटरसाइकिल बरामद

रांची में चोरी, बोकारो में खपाते थे बाइक:बोकारो का यह गिरोह राजधानी से बाइक की चोरी करने के बाद चोरी की उस बाइक को बोकारो में खपाया करते थे. पुलिस की टीम ने गिरोह के सरगना समेत पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सदस्यों में सरगना सद्दाम हुसैन, अमन अली, विशाल यादव उर्फ गुली, बंटी कुमार यादव और पप्पू कुमार यादव शामिल है. सभी आरोपी बोकारो के रहने वाले हैं. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की आठ बाइक बरामद की है.

मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने बताया कि सदर इलाके से लगातार दो पहिया वाहन की चोरी के मामले सामने आ रहे थे. जिसके बाद सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेत़त्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोकर तिरिल स्थित एक मकान से पांचों अपराधियों को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न इलाकों से चोरी की बाइक बरामद की है. बरामद बाइक में हाइ स्पीड बाइक भी शामिल है. सिटी एसपी ने बताया कि इस गिरोह के चार सदस्य पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. उनकी तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.

ओएलएक्स के जरीए महंगी बाइक के खोज रहे थे खरीदार:बाइक चोर गिरोह के सदस्य नए तकनीक का इस्तेमाल कर रहे थे. महंगी बाइक चोरी करने के बाद उसे मोडिफाइ कर ओएलएक्स में उसकी तस्वीर डालते और खरीदारों से संपर्क भी कर रहे थे. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ऐसा करने से न सिर्फ ग्राहकों को उन पर विश्वास होता था, बल्कि पुलिस को उन पर शक नहीं होता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details