रांची: जिले के बुंडू थाना क्षेत्र में एक युवती की लाश मिली है. युवती की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
रांचीः नव निर्मित भवन में मिली अज्ञात युवती की लाश, इलाके में मची सनसनी - पुलिस
रांची के बुंडू थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवती की लाश ने सनसनी मचा दी है. घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी है. वो हर पहलू की बारीकी से जांच क रही है.
नव निर्मित भवन में मिला अज्ञात युवती का शव
दरअसल रांची-टाटा एनएच-33 पर बुंडू थाना क्षेत्र में बन रहे नये भवन के अंदर एक अज्ञात युवती का शव मिला. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार यह भवन पीताम्बर महतो का है. सबसे पहले पास-पड़ोस के कुछ लोगों ने युवती के शव को देखा. जिसके बाद बुंडू पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. पुलिस यह भी खंगाल रही है कि मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का.