रांची: नामकुम खरसीदाग ओपी क्षेत्र के खरसीदाग गांव में कुएं से रविवार से लापता रवि कुमार लकड़ा (26) का शव मिला है. जानकारी के अनुसार रवि अपने दोस्त फ्रांसिस खलखो, रमेश कच्छप, डेविड कुजूर और संजीत लकड़ा के साथ रविवार को पिकनिक मनाने रेमता डैम गया था.
पिकनिक से लौटने वक्त शाम सभी डेविड की ससुराल खरसीदाग रुक गए. ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग नशे में थे. बाद में दोपहर 2 बजे कुएं में शव देखा गया जिसकी जानकारी ओपी में दी गई.