झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder in Ranchi: 21 दिन से गायब नबालिग का शव मिला, 4 आरोपी गिरफ्तार - रांची न्यूज

रांची में 21 दिनों से गायब नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ है. रांची पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Body of minor girl
21 दिन से गायब नबालिग का शव जंगल से बरामद

By

Published : Jan 19, 2022, 2:36 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 9:16 AM IST

रांचीःसिल्ली इलाके से गायब नाबालिग लड़की का शव क्षत-विक्षत अवस्था में छुटिया जंगल से बरामद किया गया है. नाबालिग का शव जंगल में एक गड्ढे से मिला है. नाबालिग लड़की 28 दिसंबर से गायब थी. इस मामले में सिल्ली थाने (Silli Police Station) में नाबालिग के पिता ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. रांची पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए प्रेमी करमापाल सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कार्तिक मुंडा उर्फ योगेंद्र मुंडा, लखिंद्र लोहरा और राहुल मुंडा शामिल है. वहीं इस वारदात को अंजाम देने वाले दो अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

यह भी पढ़ेंः18 साल युवती की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने दुष्कर्म होने की जतायी आशंका


प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि नाबालिग का एक शादीशुदा लड़के से प्रेम प्रसंग है. पुलिस ने जब प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो नाबालिग लड़की की हत्या का खुलासा हुआ. हिरासत में लिए गए युवक ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया है कि 28 दिसंबर को ही उसके बहनोई ने नाबालिग की हत्या कर शव छुटिया जंगल में गाड़ दिया था. इस युवक की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल से लड़की का शव बरामद किया. शव के मिलने के साथ ही पुलिस ने आरोपी युवक और उसके बहनोई समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि नाबालिग लड़की को प्रेम प्रसंग खत्म करने को लेकर समझाया. लेकिन लड़की समझी नहीं. इसलिए उसकी हत्या कर दी.

हत्याकांड में शामिल अपराधी

बताया जा रहा है कि सिल्ली थाना क्षेत्र के बड़ाचांगरू के रहने वाले आरोपी कर्मपाल का नाबालिग लड़की से प्रेम प्रसंग था. शादीशुदा होने के बाद भी कर्मपाल नाबालिग को लेकर घूमता था. कर्मपाल के ससुराल वालों को जब इस बात की जानकारी मिली तो उसके परिवार वालों को सूचना दी. लेकिन कर्मपाल ने प्रेम प्रसंग की बात से साफ इनकार कर दिया है. इसी क्रम में आरोपी युवक के बहनोई 28 दिसंबर को नाबालिग को उसके साथ देख लिया और बहनोई ने कर्मपाल से कहा कि वह उसे लेकर जंगल जा रहे हैं. इसके बाद कर्मपाल के बहनोई और उसके साथियों ने नाबालिग की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी. नाबालिग लड़की का शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया है और शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि 14 जनवरी को नाबालिक लड़की के पिता ने सिल्ली थाने में करमापाल पर आशंका जताते हुए अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस घटना की जांच के लिए एसएसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी ने करमापाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बुरुडीह जंगल स्थित पहाड़ी से युवती का शव बरामद किया. उन्होंने कहा कि करमापाल ने हत्याकांड में शामिल आरोपियों के नामों का खुलासा किया. इसके बाद तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. वहीं, दो अपराधी फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Jan 20, 2022, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details