झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट आयी थी नेगेटिव, एहतियात के साथ हुआ अंतिम संस्कार - body of an infected woman in Ranchi

कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. मंगलवार को महिला की मौत की पुष्टि करते हुए निदेशक डीके सिंह ने बताया कि संक्रमित महिला की रिपोर्ट पिछले दिनों नेगेटिव आयी थी.

Body of infected woman can be handed over to family in Ranchi
Body of infected woman can be handed over to family in Ranchi

By

Published : Apr 21, 2020, 8:06 PM IST

रांची: कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. मंगलवार को महिला की मौत की पुष्टि करते हुए निदेशक डीके सिंह ने बताया कि संक्रमित महिला की रिपोर्ट पिछले दिनों नेगेटिव आयी थी. ऐसे में उसे कोरोना का मरीज नहीं माना जाएगा.

रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह का बयान

महिला की रिपोर्ट नेगेटिव

रिम्स निदेशक ने कहा कि फिलहाल आईसीएमआर के गाइडलाइन के अनुसार महिला को कोरोना नेगेटिव माना जायेगा. बता दें कि पिछली बार कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार को लेकर जिला प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. लेकिन इस महिला की मौत के बाद रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने आश्वस्त किया है कि मृतक महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और दोबारा जांच के लिए उसका सैंपल भी ले लिया गया है.

ये भी पढ़ें-रांचीः झारखंड हाई कोर्ट में अति महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई को अगले आदेश तक के लिए बढ़ाया गया

सुरक्षा का ध्यान रखते हुए हुआ अंतिम संस्कार

रिम्स निदेशक ने कहा कि महिला के अंतिम संस्कार को करने में ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए और लोगों के बीच गलत संदेश भी नहीं जाना चाहिए. मृतक के अंतिम संस्कार को करने में प्रशासन और परिजनों को दिक्कत का सामना करना पड़े. बता दें कि मंगलवार को कोरोना से संक्रमित महिला की मौत से पहले उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी थी. वहीं, दूसरी रिपोर्ट के लिए भी सैंपल ले लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details