रांची: कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. मंगलवार को महिला की मौत की पुष्टि करते हुए निदेशक डीके सिंह ने बताया कि संक्रमित महिला की रिपोर्ट पिछले दिनों नेगेटिव आयी थी. ऐसे में उसे कोरोना का मरीज नहीं माना जाएगा.
महिला की रिपोर्ट नेगेटिव
रिम्स निदेशक ने कहा कि फिलहाल आईसीएमआर के गाइडलाइन के अनुसार महिला को कोरोना नेगेटिव माना जायेगा. बता दें कि पिछली बार कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार को लेकर जिला प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. लेकिन इस महिला की मौत के बाद रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने आश्वस्त किया है कि मृतक महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और दोबारा जांच के लिए उसका सैंपल भी ले लिया गया है.