झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः SFC गोडाउन के पास मिला वृद्ध का शव, मृतक की नहीं हुई है पहचान - Police of Argoda police station

राजधानी स्थित कडरू SFC गोदाम के गेट नंबर 2 के पास एक वृद्ध व्यक्ति का शव मिला है. शव मिलने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय थाने की पुलिस यूडी केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

रांची
वृद्ध की मौत

By

Published : Mar 31, 2021, 3:35 PM IST

रांचीः राजधानी स्थित कडरू SFC गोदाम के गेट नंबर 2 के समीप एक वृद्ध व्यक्ति का शव मिला है. शव मिलने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर अरगोड़ा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ेंःरेलवे ट्रैक के किनारे महिला का शव बरामद, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

यूडी केस किया गया दर्ज

स्थानीय लोगों ने बताया कि बुजुर्ग आसपास घूम-घूमकर कचरा चुनता था और भीख मांग कर गुजारा करता था. पुलिस ने आशंका जताई है कि नशा करने की वजह से बुजुर्ग की मौत हुई है. हालांकि, पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि वृद्ध की पहजान नहीं हुई हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details