रांची: सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के विद्या नगर के पास स्थित तालाब से एक युवक का शव बरामद किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर उसके शव को छुपाने की नीयत से तालाब में फेंक दिया गया था.
ये भी पढ़ें-हजारीबागः अवैध पशुओं से लदा ट्रक सहित 2 व्यक्ति गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला
शुक्रवार की सुबह युवक का शव हरमू गंगानगर कृष्णा नगर सीमेंट के आगे एक तालाब से बरामद किया गया है. तालाब में लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इसकी सूचना सुखदेव नगर थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों के मदद से लाश निकलवाया. हालांकि अब तक लाश की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजहों का पता चल पाएगा. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कहीं और की गई है. इसके बाद लाश को तालाब में लाकर डाल दिया गया है. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है.
शव की पहचान की कोशिश
युवक के शव देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या 2 या 3 दिन पहले की गई है. युवक की पहचान के लिए उसकी तस्वीर राजधानी के सभी थानों को भेजी गई है, ताकि अगर कहीं गुमशुदगी का मामला दर्ज हो तो उससे युवक की पहचान हो सके.