झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत के 18 घंटे बाद नसीब हुई दो गज जमीन, हिंदपीढ़ी बच्चा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक - corona virus

रांची में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत के 18 घंटे बाद दो गज जमीन नसीब हुई.इससे पहले शव पूरे दिन रिम्स परिसर के एंबुलेंस में पड़ा रहा. सुबह से ही शव को दफनाए जाने की प्रक्रिया चलती रही. जिसके बाद हिंदपीढ़ी के लोग आगे आए और बच्चा कब्रिस्तान में शव को सुपुर्द ए खाक किया गया.

Body buried 18 hours after death of corona infected elderly
कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत के 18 घंटे बाद दफनाया गया शव

By

Published : Apr 13, 2020, 7:45 AM IST

Updated : Apr 13, 2020, 9:22 AM IST

रांची: कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत के 18 घंटे बाद दो गज जमीन नसीब हुई. हिंदपीढ़ी बच्चा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक हिंदपीढ़ी के कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद शव को दफनाने को लेकर पूरे दिन तमाशा होता रहा.

देखें पूरी खबर

बता दें कि बुजुर्ग की मौत के 18 घंटे के बाद दो गज जमीन नसीब हुई. रविवार की सुबह करीब आठ बजे मौत हुई. जिसके बाद देर रात करीब 1:15 बजे हिंदपीढ़ी के बच्चा कब्रिस्तान में शव को सुपुर्द ए खाक किया गया.

दिन भर होता रहा विरोध

इससे पहले शव पूरे दिन रिम्स परिसर के एंबुलेंस में पड़ा रहा. सुबह से ही शव को दफनाए जाने की प्रक्रिया चलती रही. वहीं, प्रशासन कब्र में दफनाने की बात कर रही थी, लेकिन विरोध के कारण शव को दफनाने का काम टलता रहा. आखिरकार शव को चौथे कब्र में दो गज जमीन नसीब हुई. मृतक के लिए सबसे पहले बरियातू स्थित कब्रिस्तान में कब्र खोदी गई. वहां कब्रिस्तान को छोटा बताकर रातू रोड कब्रिस्तान में दफनाने का फैसला किया गया. वहां से जब रातू रोड के लिए चले तो कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. वहीं, पूरे दिन अलग-अलग कब्रिस्तान के आसपास हंगामे और विरोध होते रहे. जिसके बाद देर रात बच्चा कब्रिस्तान में मृतक को सुपुर्द ए खाक किया गया है. यह हिंदपीढ़ी में है. मृतक वहीं का रहने वाले था. प्रशासन ने इस कब्रिस्तान का चुनाव आखिरी विकल्प के रूप में किया क्योंकि हिंदपीढ़ी के लोग आगे आए और शव को दफनाने पर सहमति दी.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना से दूसरी मौत, परिवार के सभी सदस्य भी हैं पॉजिटिव

डोरंडा में भी स्थानीय लोगों ने किया विरोध

रातू रोड के बाद पुलिस प्रशासन मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों और गणमान्य लोगों से लगातार बातचीत करने के बाद डोरंडा कब्रिस्तान में शव को दफन करने की योजना बनाई. वहां भी कब्र खोदी जा चुकी थी. देर शाम स्थानीय लोगों ने विरोध करने के कारण पुलिस प्रशासन के लिए असमंजस की स्थिति बन गई. इसके बाद प्रशासन बुंडू के तैमारा घाटी में दफन करने की योजना बना रही थी. इस बीच हिंदपीढ़ी के लोग आगे आए और बच्चा कब्रिस्तान में दफन करने की बात कही. जिसके बाद अमन युथ सोसाइटी के जिम्मेवार मोहम्मद असलम सहित कई लोगों ने पुलिस से संपर्क किया. जिसके बाद हिंदपीढ़ी के बच्चा कब्रिस्तान में शव दफनाने की बात पर सहमति दी. वहां लोगों ने खुद कब्र खुदवाया जिसके बाद देर रात शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. इस दौरान एसएसपी अनीश गुप्ता, ट्रैफिक एसपी अजित पीटर डुंगडुंग, कोतवाली डीएसपी अजित कुमार विमल सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

200 मीटर की दूरी पर थे लोग, चार लोगों ने दी मिट्टी

मिट्टी देने वालों में मृतक के चार परिजन शामिल हुए. इन्हें पीपीई किट पहनाकर शव के साथ मिट्टी देने ले जाया गया. शव को पूरी तरह से पैक रखा गया था. वहीं गाइडलाइन के अनुसार शव को करीब 20 फीट की गहराई वाले कब्र में डाला गया. इससे पहले कब्र को सेनेटाइज किया गया, शव को कब्र में डालने के बाद भी सेनेटाइज कर जेसीबी से मिट्टी डालकर ढक दिया गया. इसके साथ ही मिट्टी में शामिल चार परिजनों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

Last Updated : Apr 13, 2020, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details