चमोली: भारत-चीन सीमा पर सुमना के पास ग्लेशियर टूटने के बाद चल रहे रेस्क्यू में दो शव बरामद हुए हैं. सेना के जवानों को ये शव सर्चिंग के दौरान बर्फ के नीचे दबा मिला. जिसके बाद शव को वायुसेना के हेलीकॉप्टर से जोशीमठ लाया गया. रविवार को बरामद हुए शव के बाद कुल बरामद हुए शवों की संख्या 12 हो गई है. लापता लोगों को खोजने के लिए घटनास्थल पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना के जवान रेस्क्यू अभियान में जुटे हैं. इस घटना पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने शोक जताया है.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड चमोली हादसे में झारखंड के 11 मजदूरों की मौत, सीएम ने जताया शोक
चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया खुद जोशीमठ स्थित सेना के हैलीपेड से रेस्क्यू अभियान की कमान संभाले हुई हैं. डीएम स्वाति भदौरिया ने बताया कि वह खुद घटनास्थल का दौरा कर चुकी हैं. घटनास्थल पर अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
एक घायल को किया गया रेफर
सभी मृतकों का पोस्टमॉर्टम जोशीमठ में ही किया जा रहा है. जिसके बाद आपदा नियमों के तहत मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही सेना अस्पताल में भर्ती घायलों में से एक घायल को रविवार को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
मृतक मजदूरों के नाम
- तारनी सिंह पुत्र देव नारायण सिंह निवासी झारखंड.
- मनोज थांदर पुत्र ऐला थांदर निवासी झारखंड.
- रोहित सिंह पुत्र रॉबिन सिंह निवासी झारखंड.
- नियारन कंडुलना पुत्र डेनयामिन कंडुलना निवासी झारखंड.
- पॉल कंडुलना पुत्र डेनयामिन कंडुलना निवासी झारखंड.
- हनूक कंडुलना पुत्र पतरास निवासी झारखंड.
- साजेन कंडुलना पुत्र जेम्स कंडुलना निवासी झारखंड.
- मासी दास मार्की पुत्र जॉन मार्की निवासी झारखंड.
- राहुल कुमार पुत्र गोवर्धन कुंवर निवासी झारखंड.
- निर्मल सैंदिल पुत्र विलियम सैंदिल निवासी झारखंड.
- सुखराम मुंडा पुत्र नारायन मुंडा निवासी झारखंड.
- पुलिस द्वारा 12वें शव की शिनाख्त की जा रही है.