खगड़िया:जिले के अगुवानी घाट पर एक नाव पुल के अर्धनिर्मित पिलर से टकरा गई. हादसे में कुछ लोग घायल हो गए हैं. घटना परबत्ता थाना क्षेत्र की है. वहीं नाव टकराने से करीब आधा दर्जन लोग गंगा नदी में गिर गए.
दरअसल, एक नाव भागलपुर के सुल्तानगंज से करीब 50 से अधिक की संख्या में सवारी लेकर खगड़िया के अगुवानी घाट आ रही थी, तभी नाव पानी में तेज बहाव के कारण बीच गंगा नदी के अर्धनिर्मित पिलर से टकरा गई. नाव पर सवार करीब एक दर्जन से अधिक सवारी डर से गंगा में कूद गए. उनमें से कई लोग लापता हैं, जबकि 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं.