झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रक्तवीर सम्मान समारोहः रक्तदान में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों को मिला सम्मान - झारखंड न्यूज

रांची सदर अस्पताल ब्लड बैंक का रक्तवीर सम्मान समारोह मे रक्त दाताओं को सम्मानित किया गया. रक्तदान में लगी संस्थाओं और लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए रांची में रक्तवीर सम्मान समारोह (blood donors honored in Ranchi) किया गया.

Raktveer Samman ceremony of Ranchi Sadar Hospital Blood Bank
रांची

By

Published : Sep 24, 2022, 2:08 PM IST

रांचीः रक्तदान की महत्ता को समझते हुए इसे महादान और जीवनदान तक की उपमा दी गयी है. राज्य में जितने ब्लड की जरूरत होती है, उससे बेहद कम रक्त की उपलब्धता है. ऐसे में कई संस्थाएं आम लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करती हैं. शिविर लगाती हैं, इसी को लेकर ऐसे लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए रांची में रक्तवीर सम्मान समारोह (Raktveer Samman Samaroh) किया गया, जिसमें रक्तदान करने वाले लोगों सम्मानित किया गया.

निजी संस्था के संयोजक नदीम खान ने कहा कि रक्तदान को लेकर सामग्री की कमी है कि रक्तदान क्यों करें? इसलिए विभाग को इस ओर ध्यान दिया जाए तथा रक्तदान को लेकर जो गाइडलाइंस है. उनके अनुसार निजी अस्पतालों को ही रक्त की व्यवस्था करनी होगी पर यह अमल में नहीं है, उसे अमल में लाया जाए.

देखें वीडियो


रांची सदर अस्पताल ब्लड बैंक (Ranchi Sadar Hospital Blood Bank) के इंचार्ज डॉ. बिमलेश सिंह ने बताया कि यहां ब्लड बैंक की स्थापना 2018 में हुई थी. पहले साल में जहां 1400 यूनिट एकत्र कर मरीजों को लाभांवित किया गया. वहीं पिछले वर्ष यह 9000 यूनिट तक पहुंच गया. इस वर्ष भी 20 सितंबर तक 7500 यूनिट ब्लड ब्लड बैंक एकत्रित कर चुके हैं. डॉ बिमलेश सिंह ने बताया कि रांची रक्त अधिकोष की अहमियत इसलिए भी अधिक है क्योंकि यहां एकत्रित किया गया. ये खून ज्यादातर सीकल सेल एनीमिया, थैलसीमिया के मरीजों को जीवन प्रदान करता है, जो डे केयर में इलाज के लिए आते हैं.


रक्तवीर सम्मान समारोह के दौरान कई संगठनों से जुड़े लोगों ने सिविल सर्जन से मांग की है कि जो भी व्यक्ति खून की जरूरत के लिए ब्लड बैंक आते हैं, उन्हें यहां सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए, क्योंकि वो पहले से परेशानी में होते हैं, ऐसे में ब्लड बैंक के कर्मियों को जहां संवेदनशील होना होगा बल्कि ब्लड बैंक में आगंतुकों के बैठने और कम से कम पानी की व्यवस्था होनी चाहिए.


रांची सिविल सर्जन (Ranchi Civil Surgeon) ने कहा कि ब्लड डोनेशन कैंप का कोई विकल्प नहीं है और जितनी भी संस्थाएं ब्लड डोनेशन कैंप ऑर्गनाइज करती है वह वास्तव में सम्मान के हकदार हैं. जरूरत के समय मे दो दिनों के अंदर ब्लड बैंक को 501 यूनिट रक्त की व्यवस्था करने वाली बीएनआई संस्था, लहू बोलेगा, रांची वेटेनरी कॉलेज, कांके जेनरल हॉस्पिटल, संत निरंकारी संस्था सहित कुल 35 सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों के साथ साथ व्यक्तिगत रूप से भी रक्तदान करने वालों को सम्मानित (blood donors honored in Ranchi) किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details